आम आदमी पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
राज्य चुनाव आयुक्त ने नेता विपक्ष की शिकायत पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव तथा तीनों निगमों के आयुक्तों से शीघ्र ही की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपने को कहा, राज्य चुनाव आयुक्त ने विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव तथा तीनों निगमों के आयुक्तों से भाजपा की आम आदमी पार्टी के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है ।
विपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता आज आम आदमी पार्टी द्वारा आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन की शिकायत लेकर राज्य चुनाव आयुक्त श्री एस.के. श्रीवास्तव से उनके कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय में मिले । उन्होंने आम आदमी क्लीनिक व आम आदमी पॉलीक्लीनिक के चित्र भी प्रस्तुत किये । उनके साथ भाजपा विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा तथा जगदीश प्रधान भी थे । उन्होंने चुनाव आयुक्त को बताया कि किस प्रकार आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक और आम आदमी बस सर्विस के नाम से आम आदमी पार्टी का प्रचार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसके चलते आम आदमी पार्टी को राजनीतिक लाभ मिलेगा, जोकि निगम चुनावों को देखते हुए लागू की गई आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध है । उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को आम आदमी क्लीनिक पर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल तथा उप-मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया
विपक्ष के नेता ने जानकारी दी कि राज्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा प्रतिनिधि मंडल की शिकायत को उचित कार्यवाही हेतु दिल्ली के मुख्य सचिव तथा तीनों नगर निगमों के आयुक्तों को भेज दिया गया है । उन्होंने उनसे की गई कार्यवाही पर उन्हें शीघ्र ही रिपोर्ट सौंपने को कहा है ।
श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को अनुस्मरण पत्र देकर अनुरोध किया है कि वे दिल्ली सरकार को आदेश दें कि आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों और आम आदमी बाई-पास एक्सप्रैस बस सर्विस से ’’आम आदमी’’ शब्द हटा दिए जाएं अथवा उन्हें ढक दिया जाए । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी द्वारा शासित है और पार्टी ने ये नाम अपना प्रचार करने की भावना से रखे हुए हैं । इनके चलते आगामी नगर निगमों के चुनावों में अन्य राजनीतिक पार्टियों को प्रतिकूल प्रचार स्थिति का सामना करना पड़ेगा । इसके चलते आम आदमी पार्टी को राजनीतिक लाभ मिल सकता है, जो कि आचार संहिता की भावना के विरूद्ध है ।
Comments
Post a Comment