दिल्ली नगर निगम यह बताए कि उनके द्वारा लिए गए कन्वर्जन व पार्किंग शुल्क का इस्तेमाल कहां किया है। जबकि पार्किंग के नाम पर नगर निगमों ने दिल्ली को कोई व्यवस्थित सुविधा नही दे रखी है- अजय माकन
· उतरी दिल्ली नगर निगम में 5 स्थानों (शिव मार्किट के पास पीतम पुरा, क्यू.यू. ब्लाक पीतम पुरा, सेन्ट्रल मार्किट पार्क अशोक विहार, एलए मार्किट शालीमार बाग, अजमल खां पार्क करोल बाग) पर मल्टी लेवल पार्किंग मंजूर हुई थी। जिसके लिए 152.26 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। परंतु आज तक एक भी प्रोजेक्ट शुरु नही हुआ है- अजय माकन
· दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस ने मांग की कि निगम द्वारा दिल्ली के व्यापारियों व अन्य लोगों से पार्किंग, कन्वर्जन/मिक्स यूज शुल्क के नाम से जो करोड़ो रुपया एकत्रित किया गया है उसको तुरंत प्रभाव से वापस लौटाया जाये तथा इन शुल्कों को लेकर निगमों द्वारा दिए गए नोटिसों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाये।
नई दिल्ली, 3 मार्च, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने मांग की कि दिल्ली नगर निगमों के द्वारा लिए गए कन्वर्जन व पार्किंग शुल्क का इस्तेमाल कहां किया है। जबकि पार्किंग के नाम पर नगर निगमों ने दिल्ली को कोई व्यवस्थित सुविधा नही दे रखी है।
नई दिल्ली, 3 मार्च, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने मांग की कि दिल्ली नगर निगमों के द्वारा लिए गए कन्वर्जन व पार्किंग शुल्क का इस्तेमाल कहां किया है। जबकि पार्किंग के नाम पर नगर निगमों ने दिल्ली को कोई व्यवस्थित सुविधा नही दे रखी है।
दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के द्वारा आयोजित सिविक सेन्टर गेट नः 3 पर आयोजित धरने में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन, दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के चैयरमेन श्री सुशील गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, निगम में विपक्ष के नेता श्री मुकेश गोयल, श्रीमती वरयाम कौर, दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के कन्वीनर श्री अनिल कुकरेजा, श्री अजय अरोड़ा व श्री मुरली मनी के साथ व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के द्वारा आयोजित सिविक सेन्टर गेट नः 3 पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन कहा कि तीनों निगम दिल्ली को पार्किंग व अन्य सुविधाएं देने में असमर्थ रहे है जबकि उन्हांने कन्वर्जन/पार्किंग शुक्ल के नाम पर करोड़ो रुपये एकत्रित किए हैं। परंतु दिल्ली के व्यापारियों व जनता को सुविधाएं देने के नाम पर कुछ नही हुआ है और समय-समय पर व्यापारियों को परेशान किया जाता है।
श्री माकन ने कहा कि शॉपिंग सेन्टर व मार्किट का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है क्योंकि वहां पर जाने वाले उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनको कोई सुविधाएं नही मिली हैं। श्री माकन ने कहा कि निगमों ने कन्वर्जन/पार्किंग शुल्क के नाम से करोड़ो रुपया एकत्रित करके दूसरे इस्तेमाल में खर्च किया है।
श्री माकन ने कहा कि उतरी दिल्ली नगर निगम में 5 स्थानों (शिव मार्किट के पास पीतम पुरा, क्यू.यू. ब्लाक पीतम पुरा, सेन्ट्रल मार्किट पार्क अशोक विहार, एलए मार्किट शालीमार बाग, अजमल खां पार्क करोल बाग) पर मल्टी लेवल पार्किंग मंजूर हुई थी। जिसके लिए 152.26 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। परंतु आज तक एक भी प्रोजेक्ट शुरु नही हुआ है।
दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस ने मांग की कि निगम द्वारा दिल्ली के व्यापारियों व अन्य लोगों से पार्किंग, कन्वर्जन/मिक्स यूज शुल्क के नाम से जो करोड़ो रुपया एकत्रित किया गया है उसको तुरंत प्रभाव से वापस लौटाया जाये तथा इन शुल्कों को लेकर निगमों द्वारा दिए गए नोटिसों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाये।
Comments
Post a Comment