मुख्यमंत्री केजरीवाल निर्दोषता दर्शाकर बच नहीं सकते
मुख्यमंत्री केजरीवाल निर्दोषता दर्शाकर बच नहीं सकते, उन्हें दिल्ली के लोगों को बताना होगा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदन उठाये
नई दिल्ली, 04 मार्च। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता श्री हरीश खुराना एवं श्री अशोक गोयल ने कहा है कि जब एक मुख्यमंत्री जो दो वर्षों से सत्ता में हैं, यह कहता है कि उनकी सरकार का एक विशेष विभाग भ्रष्ट है तो यह उनकी प्रशासनिक क्षमता पर गंभीर प्रश्न है।
परिवहन विभाग के आॅनलाइन सर्विस पोर्टल को शुरू करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह स्वीकार कर लिया है कि परिवहन विभाग भ्रष्ट है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये श्री खुराना एवं श्री गोयल ने मुख्यमंत्री से यह पूछा है कि उन्होंने इस विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दो वर्षों में क्या किया ? वह निर्दोषता दिखाकर अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा है कि हमें यह पता है कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उपाय करने की बजाये मुख्यमंत्री ने एक इमानदार अधिकारी श्री कुलदीप गांगर को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया था क्योंकि उन्होंने तत्कालीन मंत्री के आदेशों का पालन करने से मना कर दिया था और वह मंत्री बाद में एक घोटाले में आरोपित हुये थे।
Comments
Post a Comment