भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मस्जिदों के बाहर लगाये मोबाइल एप्प बैंकिंग कैम्प
हम मुसलमानों को भी यह डिजिटल क्रांति आगे बढ़कर अपनानी है क्योंकि यही देश के बाकी लोगों की तरह मुसलमानों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ और हमारे बच्चों को
शिक्षा एवं सुखद भविष्य देगी-आतिफ रशीद
नई दिल्ली, 09 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद के नेतृत्व में जुम्मे की नमाज़ के बाद दिल्ली की 23 प्रमुख मस्जिदों के बाहर मोबाइल एप्प बैंकिंग की चर्चा के लिए कैम्प लगाये।
श्री आतिफ रशीद के साथ श्री खालिद अख्तर कुरैशी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक फतेहपुरी मस्जिद के बाहर कैम्प लगाया। इसके अतिरिक्त मोर्चा महामंत्री श्री मोहम्मद हारून ने मस्जिद मीर विहार, श्री मोहम्मद फिरोज ने मस्जिद बस्ती निजामुद्दीन, श्री अबरार चैधरी एवं कुंवर रफीक ने जामा मजिस्द जामिया नगर, श्री कमाल खान बाबर ने जामा मस्जिद पुल प्रहलादपुर, श्री जाॅर्ज थाॅमस ने शाही मस्जिद तिमारपुर सहित अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 23 मस्जिदों के बाहर कैम्प लगाये।
श्री आतिफ रशीद ने फतेहपुरी मस्जिद के बाहर कैम्प के दौरान मुस्लिम बंधुओं को सम्बोधित करते हुये आवाह्न किया वह अधिक से अधिक बैंक खाते खुलवाने पर ध्यान दें, मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपनायें जिससे उन्हें पैसे की सुरक्षा और सामान की गारंटी दोनों मिलेंगे।
श्री आतिफ रशीद ने कहा कि देश में जिस तरह कृषि से जुड़ी हरित क्रांति, दूध से जुड़ी श्वेत क्रांति, देश के औद्योगिक विकास की क्रांति में सभी धर्मों ने लोगों ने एक जुट होकर कार्य किया आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर है जिसका अहम हिस्सा है बैंकों के माध्यम से क्रय-विक्रय। उन्होंने कि हम मुसलमानों को भी यह डिजिटल क्रांति आगे बढ़कर अपनानी है क्योंकि यही देश के बाकी लोगों की तरह मुसलमानों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ और हमारे बच्चों को शिक्षा एवं सुखद भविष्य देगी।
चांदनी चैक से प्रारम्भ हुआ मोबाइल एप्प बैंकिंग नुक्कड़ नाटक अभियान
मोबाइल एप्प बैंकिंग के लिए मंहगे फोन की आवश्यकता नहीं है, बिलकुल साधारण मोबाइल फोन से भी मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग किया जा सकता है और जिस तेजी से लोग मोबाइल बैंकिंग से जुड़ रहे हैं जनवरी, 2017 तक जीवन एवं व्यापार सामान्य हो जायेंगे-डाॅ. हर्ष वर्धन
नई दिल्ली, 09 दिसम्बर। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने आज मोबाइल एप्प बैंकिंग को प्रोत्साहन देने के लिए नुक्कड़ नाटक अभियान को प्रारम्भ किया। चांदनी चैक के एतिहासिक घंटाघर पर आज श्री विकेश सेठी एवं निदेर्शक श्री नरेश गोसाईं की टीम ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, बाजार में आये ग्राहकों, कार्यरत मजदूरों के एक बड़े समूह के साथ वरिष्ठ स्थानीय भाजपा नेता श्री भोलानाथ विज, श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्रीमती सुरेखा गुप्ता, श्री प्रवीण जैन, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री अजय भारद्वाज, श्री रवि कप्तान आदि उपस्थित थे। चांदनी चैक के व्यापारी नेताओं, श्री अरूण सिंघानिया, श्री श्याम सुन्दर गुप्ता, श्री दीपक महेन्द्रू ने लोगों को मोबाइल एप्प बैंकिंग के प्रति जागरूक करने के लिए केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ. हर्ष वर्धन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन के विरूद्ध छेड़ी जंग में सहयोग के लिए बैंकों की लाइनों मंे खड़े साधारण नागरिकों का आभार प्रकट किया और कहा कि लाइन में लगना हम भारतीय के लिए कोई नयी बात नहीं है। हम राशन कार्ड के लिए लाइन में लगे, फिर राशन लेने के लिए लाइन में लगे, सिनेमा और क्रिकेट मैच की टिकट लेने के लिए लाइन में लगे, फोन कनेक्शन लेने के लिए लाइन में लगे और फिर फोन का बिल देने के लिए लाइन में लगे पर आज हम अपने स्वार्थ के लिए नहीं, भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए एवं आने वाली पीढ़ियों के सुखद भविष्य के लिए लाइन में लगे हैं।
डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि हमनें लगातार राजनीतिक दलों और सरकारों को कहते सुना कि भ्रष्टाचार, काला धन एवं सब्सिडियों का दुरूपयोग गरीबों को उनके हकों को वंचित कर रहा है पर इससे रोकने के लिए किसी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ने का वीड़ा उठाया है। श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी आंखों से गरीब के लिए आंसू छलकते हैं।
जनधन खाता योजना, मुद्रा योजना, गैस सब्सिडी के अंत से लेकर विमुद्रीकरण तक प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा उठाये सभी आर्थिक कदम काले धन एवं भ्रष्टाचार के अंत और गरीब को संरक्षण देने के लिए हैं।
डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है कि आठ महीने तक काले धन के विरूद्ध जिस योजना पर उन्होंने काम किया उसकी पहली जानकारी केन्द्रीय मंत्रियों को भी दूरदर्शन पर भाषण प्रारम्भ होने से मात्र 8 मिनट पहले मिली, पूर्णतः गुप्त रखा गया।
केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि मोबाइल एप्प बैंकिंग के लिए मंहगे फोन की आवश्यकता नहीं है, बिलकुल साधारण मोबाइल फोन से भी मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग किया जा सकता है और जिस तेजी से लोग मोबाइल बैंकिंग से जुड़ रहे हैं जनवरी, 2017 तक जीवन एवं व्यापार सामान्य हो जायेंगे।
Comments
Post a Comment