मोबाइल एप्प बैंकिंग को प्रोत्साहन देने के लिये भाजपा का अभियान और आगे बढ़ा
युवा छात्र अपने माता-पिता को ई-बैंकिंग और ई-काॅमर्स के लिये प्रोत्साहित करें, ताकि भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो जिस तरह उनके माता-पिता ने कुछ वर्षों पूर्व पोलियो उन्मूलन में सहयोग दिया था-डाॅ. हर्ष वर्धन
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने आज दिल्ली भाजपा नेताओं श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री श्याम लाल गर्ग एवं श्री संजीव शर्मा के साथ शालीमार बाग में ई-बैंकिंग को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया। डाॅ. हर्ष वर्धन ने मोबाइल एप्प से भुगतान स्वीकारने के लिये स्थानीय ऐवर बेक मार्किट के दुकानदारों से और मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपनाने के लिये ए.के. ब्लाॅक, शालीमार बाग के नागरिक संगठनों से चर्चा की।
शालीमार बाग में तीन स्थानों पर मोबाइल एप्प बैंकिंग के लाभों को जनता के बीच फैलाने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
शालीमार बाग मार्किट में बड़ी संख्या में एकत्र स्कूली एवं काॅलेज छात्रों के अलावा स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुये डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि आज मुझे वो पल याद आते हैं जब मैंने दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री होते हुये 1994 में पल्स पोलियो अभियान को प्रारम्भ किया था। उस वक्त स्कूली एवं काॅलेज छात्रों ने इसमें बड़ा सहयोग किया था और हम स्नेह से स्कूली छात्रों को पोलियो सैनिक एवं उनके समूह को पोलियो सेना कहते थे। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि पोलियो के उन्मूलन में छात्रों एवं युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा।
डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि आज देश भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक जंग लड़ रहा है और इसमें भी युवा छात्रों का एक महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। वह अपने अभिभावकों को किसी भी ऐसे नकदी लेनदेन से दूर रहने को प्रेरित करें जिनके चलते कालाधन अर्जित होता हो। उन्होंने एकत्र युवा छात्रों का आवाहन किया कि वह अपने माता-पिता को ई-बैंकिंग और ई-काॅमर्स के लिये प्रोत्साहित करें ताकि भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो और देश में एक स्वस्थ्य अर्थव्यवस्था का निर्माण हो जिस तरह उनके माता-पिता ने कुछ वर्षों पूर्व पोलियो उन्मूलन में सहयोग दिया था।
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय ने पश्चिम दिल्ली के पं. दीनदयाल अस्पताल में नर्सिंग स्टाॅफ एवं डाॅक्टरों के मध्य डिजिटल बैंकिंग का प्रस्तुतिकरण किया। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश ने यमुना विहार मार्किट एसोसिएशन की बैठक में मोबाइल बैंकिंग पर चर्चा की। उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा ने साकेत बार एसोसिएशन द्वारा नकदी रहित अर्थव्यवस्था पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल ने केशव विद्या मंदिर स्कूल, वेस्ट विनोद नगर में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच डिजिटल बैंकिंग पर वीडियो प्रस्तुतिकरण किया।
दिल्ली भाजपा के मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं श्री सचिन मित्तल एवं सुश्री अर्पिता बंसल के साथ मंगोलपुरी में बड़ी संख्या में होस्टलों में रहकर कोचिंग क्लासों में पढ़ने वाले छात्रों की बैठक में डिजिटल बैंकिंग पर प्रस्तुतिकरण किया। करोल बाग जिला भाजपा के महामंत्री श्री आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित मोबाइल एप्प बैंकिंग सेमिनार को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment