मोदी सरकार के नोटबंदी को गलत तरीके के लागू करने के फैंसले के कारण लोगों का विश्वास भारतीय मुद्रा तथा बैंकिंग प्रणाली से उठा है - अजय माकन
- मोदी सरकार संसद को इस डर से नही चलने दे रही कि यदि श्री राहुल गांधी नोटबंदी को लागू करने के गलत फैंसले के प्रभावों पर बोलेंगे तो मोदी सरकार के पास जवाब देने को नही बनेगा- अजय माकन
- लोग बैंक व एटीएम से अपना पैसा निकालने के लिए 2-3 दिनों तक लाइन में लगने के बाद उनको यह भरोसा नही है कि 500 रुपये भी मिल पाऐंगे- अजय माकन
- नोटबंदी के कारण मजदूर बेजरोगार हो गए है और वापस अपने क्षेत्रों को पलायन कर रहे है।
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि शासित पार्टी ने जब संसद को नही चलने दिया है क्योंकि मोदी सरकार इस बात से घबराई हुई है कि जब कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी संसद में नोटबंदी के गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ बोलेंगे उस समय मोदी सरकार के पास कोई जवाब नही बनेगा। श्री माकन ने कहा कि क्योंकि संसद देश का सर्वाच्च सदन है जिसमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है और जब शासित पार्टी ही नोटबंदी पर चर्चा से भाग रही है उस समय कांग्रेस हाई कंमाड से प्रेरणा लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोट पर चर्चा को लेकर दिल्ली के सभी 280 ब्लाकों में जन सदन की सभाओं का आयोजन किया है ताकि जनता के बीच में जाकर जनता को यह बताया जा सके कि किस प्रकार मोदी ने नोटबंदी को गलत तरीके से लागू करके अपनी विश्वसनीयता पर खुद ही प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिया है? जहां लोगों का विश्वास हमारी करेंसी तथा बैंंकंग व्यवस्था से डगमगाया है वहीं विश्व स्तर पर भी कहीं न कहीं हमारी करेंसी की साख पर बट्टा लगा है।
जन सदन सभाओं के आयोजन के आज दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज त्रिनगर के राम नगर व बवाना की शाहबाद डेरी की जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि नोटबंदी को गलत तरीके से लागू करने के कारण दुकानों की बिक्री एक महीने में आधी से भी कम रह गई है तथा फैक्टरियों में उत्पादन भी आधे से ज्यादा से गिर गया है जिसका सीधा असर मजदूरों के रोजगार पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जो मजदूर काम के लिए चौराहों पर खड़ा हुआ करते थे जहां से उनको सफेदी, मजदूरी व चिनाई इत्यादि के कार्य मिला करते थे आज चौराहों पर मजदूर ही नजर नही आ रहे है, क्योंकि उन्होंने बेरोजगारी के कारण अपने क्षेत्रों में पलायन करना शुरु कर दिया है। इसी प्रकार ठेकेदारों के पास काम करने वाले मजदूर भी बेरोजगारी के कारण वापस जा रहे है। श्री माकन ने कहा कि 94 प्रतिशत असंगठित क्षेत्रों में कार्य करते है जिनको मजदूरी नकदी के रुप में मिलती है, तो कैसे संभव होगा कि वे सारा काम चेक और क्रेडिट कार्ड से करे। श्री माकन ने कहा कि इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है कि लोगों को अपना ही पैसा निकालने के लिए 2-3 दिन बैंकों व एटीम की लाइन में लगना पड़ रहा है। परंतु उनको यह भी विश्वास नही होता कि वे घंटों लाईन में लगने के बाद भी 500 रुपये भी निकाल पाते है। देश भर के लोगों की इन सब परेशानियों के लिए मोदी सरकार की गलत तरीके से नोटबंदी लागू करना बहुत बड़ा कारण रहा है।
श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी को गलत तरीके से लागू करने के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी है, वो तो एक अलग बात है परंतु इसके कारण 100 से ज्यादा बेकसूर लोगों की जान भी जा चुकी है। श्री अजय माकन ने अभी हाल ही में महावीर एन्कलेव दिल्ली की 15वर्षीय पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि पूजा को शादी में जाने के लिए 500 रुपये तीन दिन से अपनी मॉ से मांग रही थी परंतु पूजा मॉ के बैंक में साढे पांच हजार होने के बावजूद भी वह तीन दिनों से पैसा नही निकाल पा रही थी। पूजा को पैसे की तंगी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी, जो कि बड़े दुख की बात है। श्री माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि लोग अपना ही पैसा अपने खाते से नही निकाल पा रहे है। जबकि बैंकों में लाखों करोड़ रुपया जमा हो चुका है। और इस पैसे से मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुॅचाना चाहती है। श्री अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में ऐसा माहौल पैदा कर दिया है जो आने वाले दिनों में और खराब होगा।
Comments
Post a Comment