भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चे ने आयोजित की मोबाइल एप्प बैंकिंग कार्यशाला
सदियों भेद-भाव को भुगतचुके अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को शिक्षा एवं स्वरोजगार के
समग्र विकास के अवसर मिलना चाहिए-मनोज तिवारी
भाजपा नेताओं ने युवाओं से मोबाइल एप्प बैंकिंग को लेकर
अपने परिजनो को शिक्षित करें का किया आवाह्न
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष मोबाइल एप्प बैंकिंग कार्यशाला का आयोजन किया।
मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि के संयोजन में आयोजित कार्यशाला को प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने सम्बोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विशाखा शैलानी, प्रदेश मंत्री श्री कर्मवीर चंदेल और श्री गजेन्द्र यादव, मोर्चा प्रभारी श्री राजकुमार फुलवारिया, पूर्व विधायक श्री आशो चैहान, पार्षद श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती पूर्णिमा विद्यार्थी, श्रीमती सुदेशना जाटव एवं मोर्चा के महामंत्री श्री मोहन लाल गिहारा भी उपस्थित थे। दिल्ली भाजपा की डिजिटल टीम ने मोबाइल एप्प बैंकिंग पर एक प्रस्तुति की।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति के उत्थान एवं समाज के लोगों को स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। जहां मुद्रा लोन के माध्यम से तो अनुसूचित जाति युवाओं को स्वरोजगार प्रदान का अभियान पहले से ही चल रहा है वहीं हाल ही में सरकार ने सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक बैंक ब्रांच को प्रति वर्ष एक अनुसूचित जाति व्यक्ति को एक करोड़ रूपये का ऋण देकर उद्योग लगाने में सहयोग देना होगा। इस तरह प्रत्येक वर्ष लगभग 1.5 लाख अनुसूचित जाति युवा उद्योग लगाने का अवसर पायेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप्प बैंकिंग एक वो व्यवस्था है जिसका उपयोग कर व्यक्ति देश के किसी कोने में खड़े होकर खरीद फरोख कर सकता है चाहे उसकी जेब में उसके पास नकदी हो या न हो।
सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि आज का युवा सहजता से इंटरनेट एवं एडंªाइड मोबाइल का उपयोग करता है और मोबाइल एप्प बैंकिंग भी एक इंटरनेट सुविधाओं का उपयोग ही है। वैसे अब केन्द्र सरकार ने मोबाइल एप्प बैंकिंग को नया विस्तार देने के लिए ऐसी व्यवस्था भी कर दी है कि साधारण मोबाइल फोनों से भी बैंकिंग लेन-देन एवं खरीददारी की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आवाह्न किया कि वह मोबाइल एप्प बैंकिंग को लेकर अपने परिजनो को तो शिक्षित करें ही साथ ही जहां सभव हो इसको लेकर लोगों के मानस मंे जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें भी दूर करें।
श्री तिवारी ने कहा है कि मोबाइल एप्प बैंकिंग व्यापार के साथ-साथ पर्यटन के विकास में भी बेहद उपयोगी होगा क्योंकि अब आपको एक शहर से दूसरे शहर जाते समय न तो नकद ले जाने की आवश्यकता है और न ही बैंक की चेकबुक आदि और फिर भी आप हर चीज नकद भुगतान के लाभ पर खरीद सकते हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशों पर चलते हुये तीनों नगर निगम एवं दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति के साथियों को उत्थान के अवसर दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्गित तौर पर मानता हूँ कि सदियों भेद-भाव को भुगतचुके अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को शिक्षा एवं स्वरोजगार के समग्र विकास के अवसर मिलना चाहिए।
Comments
Post a Comment