दिल्ली कांग्रेस के दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ लिए जाने के भ्रष्टाचार पर उनसे जवाब मांगा
Ø हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान को तेज करते हुए आज भी पूरी दिल्ली में ब्लाक स्तर पर मेट्रो स्टेशन, ओवर ब्रिज तथा फ्लाई ओवरों पर नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला ग्रुप व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ रुपये लिये जाने के भ्रष्टाचार को उजागर करके जनता को जागरुक किया।
Ø दिल्ली कांग्रेस के दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ लिए जाने के भ्रष्टाचार पर उनसे जवाब मांगा। जबकि नरेन्द्र मोदी कहते है कि ‘‘न खाउॅगा, न खाने दूगा’’ जवाब न देने पर साफ जाहिर होता है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त है।
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर, 2016- कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में भंडाफोड़ अभियान के दूसरे दिन आज नरेन्द्र मोदी के द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ रुपये लिए जाने के भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करते हुए जनता को जगरुकर करते हुए आज दूसरे दिन ब्लाक स्तर पर 280 जगह मुख्यतः मेट्रो स्टेशन, ओवर ब्रिज तथा फ्लाई ओवरों हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर जारी रखा। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने गुजरात की जनसभा में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ रुपये लिए जाने के भ्रष्टाचार को उजागर किया था।
नरेन्द्र मोदी जो देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अपने भाषण में बार-बार कहते है कि ‘‘न खाउॅगा, न खाने दूगा’’ वे आज आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप के द्वारा उनको 65 करोड़ रुपये दिए जाने के भ्रष्टाचार के भंडाफोड़ पर चुप्पी क्यों साधे हुए है। आज पूरा देश श्री नरेन्द्र मोदी के जवाब का इंतजार कर रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर ‘‘सहारा, बिरला से ले ली थैली, बी.जे.पी. की गंगा मैली’’, मोदी-मित्र पूंजीपतियों में जोड़तोड़, भ्रष्टाचार का होगा भंडाफोड’’,‘‘मित्र पूंजीपतियों से पैसे पाऐं, इमानदारी का पाठ पढ़ाऐ’’, ‘‘65 करोड़ की ले ली थैली, बी.जे.पी. की गंगा मैली’’ आदि नारे लगा रहे थे।
Comments
Post a Comment