दिल्ली भाजपा ने नकदी रहित अर्थव्यवस्था के प्रचार के लिए पंत मार्ग से कनाट प्लेस तक समर्थन मार्च निकाला
28 नवम्बर को हर व्यक्ति नकदी रहित अर्थव्यवस्था योजना की सफलता के प्रति सशंकित था वहीं आज 28 दिसम्बर को अधिक से अधिक लोग इस योजना के लाभों को समझकर मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपना रहे हैं-मनोज तिवारी
उज्ज्वल भविषय की कामना से आज अनुसूचित जाति वर्ग आगे बढ़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साथ दे रहा है-उदित राज
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नकदी रहित अर्थव्यवस्था के प्रचार के लिए पंत मार्ग से कनाट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क तक समर्थन मार्च निकाला। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि के संयोजन में आयोजित समर्थन मार्च का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं सांसद डाॅ. उदित राज ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विशाखा शैलानी, श्री जय प्रकाश, श्री कुलजीत चहल, मोर्चा महामंत्री श्री मोहन लाल गिहारा, श्री परमिन्दर मांझी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
दिल्ली भाजपा के शाहदरा एवं मयूर विहार जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन, जिला अध्यक्षों श्री संतोष पाल एवं श्री धीरज जोशी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुये। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री महेश गिरी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय, श्री कुलजीत चहल, श्री अभय वर्मा, जिला प्रभारी श्री साहब सिंह चैहान, पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन एवं श्री वीरेन्द्र सचदेवा और वरिष्ठ नेता श्री दुष्यंत गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
नकदी रहित अर्थव्यवस्था के समर्थन मार्च में शामिल अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नकदी रहित अर्थव्यवस्था के विकास की दीर्घकालीन योजना के प्रथम चरण के 50 दिनों में सहयोग के लिए दिल्ली की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज मैं दिल्ली में प्रतिदिन हजारों लोगों से मिलता हूँ और हर्ष का विषय है जहां 28 नवम्बर को हर व्यक्ति इस योजना की सफलता के प्रति सशंकित था वहीं आज 28 दिसम्बर को अधिक से अधिक लोग नकदी रहित अर्थव्यवस्था के लाभों को समझकर मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपना रहे हैं।
उन्होंने मोबाइल एप्प बैंकिंग को जन-जन तक ले जाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया और कहा कि 1 जनवरी, 2017 से कार्यकर्ताओं पर एक नई जिम्मेदारी आयेगी क्योंकि उस दिन से अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के नये दिशा निर्देश आ सकते हैं और जिस तरह बैंकों से लाइने छटवाने में कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया उसी तरह नये दिशा निर्देशों को भी सफल बनाने में स्वच्छ अर्थव्यवस्था के निर्माण में हमें प्रधानमंत्री को सहयोग देना है।
डाॅ. उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नकदी रहित अर्थव्यवस्था के विकास की कल्पना का सबसे बड़ा लाभ दलितों एवं मजदूरों को होगा। एक अनुभव रहा है कि चाहे ठेकेदार हों या विभिन्न सरकारी विभागों में अधिकारी नकद भुगतान व्यवस्था के चलते ये लोग सफाई मजदूरों या दैनिक दिहाड़ी मजदूरों का भारी शोषण करते रहे हैं पर अब जब सरकार के नये नियमों के अनुसार मजदूरी का भुगतान भी बैंक में करना होगा तो सफाईकर्मियों को, अन्य मजदूरों को पूरा पारिश्रमिक मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक उज्ज्वल भविषय की कामना से आज अनुसूचित जाति वर्ग आगे बढ़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साथ दे रहा है।
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के मयूर विहार जिले के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली आज एक अव्यवस्था के दौर से गुजर रही है और लोग बहुत उम्मीद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज मेट्रो के विकास की कल्पना के लिए श्री मदन लाल खुराना को और दिल्ली देहात एवं अन्य बाहरी इलाकों में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए डाॅ. साहिब सिंह वर्मा का स्मरण करते हैं और आज हमारे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर लोगों को यह विश्वास दिलाना होगा कि भाजपा मौका मिलने पर दिल्ली की जनता की हर उम्मीद को पूरा करेगी।
श्री महेश गिरी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही संगठन की शक्ति हैं जिस तरह एक दीप में बाती स्वयं को जलाकर भी जग को रोशन करती है उसी तरह भाजपा कार्यकर्ता भी खुद के खून-पसीने से पार्टी को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है जिस तरह प्रधानमंत्री ने कल्पना की थी उसी तरह 50 दिन पूर्ण होने से पहले दिल्ली एवं देश में लोगों की बैंकों से जुड़ी समस्यायें तेजी से कम हो रही हैं।
Comments
Post a Comment