भारतीय मुसलमान उतने ही देशभक्त हैं, जितने अन्य नागरिक हैं-शहनवाज हुसैन
देश के हिन्दुओं की समस्या भी गरीबी है और मुसलमानों की समस्या भी गरीबी है
तो वे आपस में न लड़ें बल्कि मिलकर गरीबी से और अशिक्षा से लड़ें-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शहनवाज हुसैन ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मोबाइल बैंकिंग को लेकर आयोजित मुस्लिम व्यापारियां की एक विशाल कार्यशाला को सम्बोधित किया। दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश, डिजिटल टीम संयोजक श्री सुमित भसीन, मोर्चा महामंत्री श्री मोहम्मद हारून व पदाधिकारी श्री इमरान मलिक, श्री जमालुद्दीन अंसारी, श्री बिलाल जैदी, श्री कमाल खान, श्री इरफान सलमानी के अतिरिक्त दिल्ली मीट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद अरशद कुरैशी, श्री अब्दुल मलिक कुरैशी एवं श्री मुकीम कुरैशी उपस्थित थे।
कार्यशाला में निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादा नसीन श्री गुलाम निजाम निजामी ने श्री मनोज तिवारी, श्री सैयद शहनवाज हुसैन एवं श्री आतिफ रशीद की दस्तारबंदी भी की।
इससे पूर्व आज दोपहर प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने केन्द्रीय सचिवालय से लेकर कश्मीरी गेट तक मेट्रो से यात्रा की और लोगों से विमुद्रीकरण एवं मोबाइल बैंकिंग को लेकर चर्चा की। कश्मीरी गेट से श्री तिवारी ई-रिक्शा से मोरी गेट चौक गये जहां उन्होंने ऑटो मोटिव एंड जनरल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिशन द्वारा आयोजित मोटर पार्ट्स व्यापारियों की सभा को सम्बोधित किया और व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि विमुद्रीकरण की इस प्रक्रिया एवं सरल जी.एस.टी. व्यापार प्रणाली को लागू करके प्रधानमंत्री देश के व्यापारियों को एक स्वच्छ व्यापारिक वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत हैं। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुरेखा हरिओम गुप्ता की उपस्थिति में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री निरंजन पौद्दार एवं महामंत्री श्री सुखवीर रेखी आदि ने श्री तिवारी का अभिनन्दन किया।
अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि मैं एक कलाकार हूँ और राजनीति में आने का सबसे बड़ा कारण श्री नरेन्द्र मोदी हैं। मुझे लगा कि देश से यदि भ्रष्टाचार, कालाधन या गरीबी को मिटाने के लिए ईमानदारी से अभियान चलाने वाला कोई व्यक्ति है तो वह श्री नरेन्द्र मोदी ही है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि संसद में पहले सम्बोधन में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार का मुख्य ध्येय देश से गरीबी का उन्मूलन होगा। उन्होंने कहा कि देश के हिन्दुओं की समस्या भी गरीबी है और मुसलमानों की समस्या भी गरीबी है तो वे आपस में न लड़ें बल्कि मिलकर गरीबी से और अशिक्षा से लड़ें। मोदी सरकार पूर्णतः गरीबों को समर्पित है। उन्होंने 25 करोड़ जनधन खाते खुलवाये, ऋण की योजनायें शुरू की और गरीबों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना भी चलाई। उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण नोटबंदी नहीं बल्कि नोट बदली है। हमें इस बात का विश्वास होना चाहिए कि नये वर्ष में सबकुछ ठीक हो जायेगा और देश आर्थिक प्रगति के रास्ते पर बढ़ेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाना एक राष्ट्रीय कार्य है और इससे ईमानदार व्यापारियों के हितों की रक्षा होगी। कुछ दल अल्पसंख्यकों के मन में भ्रम फेला रहे हैं कि विमुद्रीकरण से देश के लोगों का नुकसान हो रहा है, यह बिलकुल गलत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं और अल्पसंख्यक के हितों की भी वे रक्षा करेंगे।
श्री हुसैन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रमुख मुस्लिम देशो ने भी श्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय सम्मान देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिये गये भाषण का उल्लेख करते हुये कहा कि भारत के मुस्लिम भाइयों ने पाकिस्तान के बहकावे के बावजूद आतंकवाद का रास्ता नहीं अपनाया। भारतीय मुसलमान उतने ही देशभक्त हैं, जितने अन्य नागरिक हैं । उन्होंने एकत्रित जनसमुदाय को आश्वस्त किया कि विमुद्रीकरण की यह प्रक्रिया कालाधन के खिलाफ है और इससे देश के गरीबों का ही भला होगा।
मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद ने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम बन्धु बच्चों को पोलिओ ड्राप्स पिलाने का भी विरोध करते थे किन्तु बाद में उन्हें यह अहसास हुआ कि बीमारी को दूर करने के लिए यह जरूरी है, उसी प्रकार उन्हें यह समझना चाहिए कि कैश से व्यापार एक बीमारी है और उसका इलाज कैशलेस व्यापार है।
Comments
Post a Comment