Ø केन्द्र व दिल्ली सरकार पूजा के परिवार वालों को उचित मुआवजा दे- अजय माकन
Ø दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने महावीर एन्कलेव दिल्ली की रहने वाली पूजा जिसने नोटबंदी से हुई परेशानी के कारण आत्महत्या की, उसके परिवार वालों से संवेदना प्रकट की व दिल्ली कांग्रेस की ओर से 50,000 सहायता रुप में दिए।
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर, 2016: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन आज 15 वर्षीय पूजा के परिवार वालों से मिले,जिसने नोटबंदी के चलते पैसे की कमी के कारण आत्महत्या कर ली थी। प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने पूजा के घर जाकर अपनी संवेदना प्रकट की और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर पूजा के परिवार को 50,000 रुपये सहायता के रुप में दिए। श्री अजय माकन के साथ पूर्व सासंद श्री महाबल मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री ओम दत यादव, निगम पार्षद तिलोतमा चैधरी व माया देवी तथा दिल्ली युवक कांग्रेस के महासचिव श्री विनय मिश्रा भी मौजूद थे।
श्री माकन ने कहा कि पूजा के परिवार से मिलने के पश्चात उन्हें बड़ा दुख हुआ है क्योंकि उनका परिवार कठिनाई के दौर से गुजर रहा है। श्री माकन ने कहा कि यह पहला हादसा नही है जब किसी ने नोटबंदी के कारण अपनी जान गंवाई है। श्री माकन ने कहा कि पूरे भारत में 100से ज्यादा लोगों ने नोटबंदी के कारण अपनी जान गंवाई है।
श्री माकन ने कहा कि एक तरफ तो मोदी बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा देते है दूसरी ओर मोदी के नोटबंदी के गलत फैसले के कारण पूजा जैसी बिटिया को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि मोदी के दावों को भी खोखला साबित करती है। श्री अजय माकन ने केन्द्र की मोदी सरकार व दिल्ली की केजरीवाल सरकार से पूजा के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की।
श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब आदमी तो परेशान है जिसके कारण 100 से ज्यादा लोगों को नोटबंदी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है परंतु अब पूजा जैसी बिटिया को भी पैसे की तंगी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
श्री माकन ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी किसको फायदा पहुचाने के लिए लागू की गई थी क्योंकि सिर्फ गरीब लोग ही लम्बी कतारों में लगे हुए है और एक भी अमीर व्यक्ति को इन कतारों में नही देखा गया है। श्री माकन ने कहा कि सरकार की असफलता के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नोटबंदी को लागू किए एक महीने से उपर हो गया है परंतु अभी एटीएम और बैंकों के बाहर सर्दी में भी लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई है।
Comments
Post a Comment