विमुद्रीकरण-नोटबंदी भारत सरकार द्वारा गंभीर चिंतन के बाद उठाया गया कदम है
विमुद्रीकरण-नोटबंदी भारत सरकार द्वारा गंभीर चिंतन के बाद उठाया गया कदम है और इसका उद्देश्य काला धन समाप्त कर ई-काॅमर्स एवं मोबाइल बैंकिंग को बढ़ाकर एक स्वच्छ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 08 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक बैठक में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने ई-काॅमर्स एवं मोबाइल एप्प बैंकिंग और नोटबंदी के बाद व्यापारियों ने अपने अनुभवों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी से चर्चा की। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता श्री प्रवीण खंडेलवाल, श्री सतीश गर्ग, श्री रमेश खन्ना, श्री अरूण सिंघानिया, श्री सुरेश बिंदल, श्री कैलाश गुप्ता, श्री विजय पाल, श्री नरेन्द्र मदान, श्री ओम प्रकाश जैन आदि सहित 200 से अधिक व्यापारी प्रतितिनधि सम्मिलित हुये।
श्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी नोटबंदी के पूर्ण समर्थन में हैं, समय-समय पर व्यापारियों ने सरकार द्वारा उठाये विभिन्न कदमों का स्वागत भी किया है और इससे पूर्व जी.एस.टी. के मामले में भी व्यापारियों ने भारत सरकार का पूरा साथ दिया पर अचानक घोषित हुई नोटबंदी से आम नागरिकों की तरह व्यापारियों को कुछ खट्टे-मीठे अनुभव हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा आज व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक बुलाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यदि सरकारी विभागों में और बैंकों में भ्रष्टाचार दूर हो तो व्यापारी सबसे पहले ई-काॅमर्स को अपनायेंगे। श्री सतीश गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का यह अनुभव है कि व्यापारिक अव्यवस्था के लिए बैंककर्मी अधिक दोषी हैं क्योंकि जहां साधारण व्यापारियों को चालू एवं बचत खातों से पैसे निकालने में कठिनाई हो रही है वहीं बड़ी संख्या में बाजार में आये नये नोट बैंकों में हुई हेरा फेरी की ओर इशारा करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश को एक स्वच्छ अर्थव्यवस्था देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार एक ऐसी अर्थव्यवस्था की कल्पना कर रही है जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों को निवेश का पारदर्शी वातावरण मिलेगा, उन्हें आयकर या अन्य करों के अधिकारियों से किसी प्रकार का भय नहीं होगा। देश में करदायकों को सम्मान मिलेगा और उनकी समस्याओं का एकल खिड़की समाधान मिलेगा।
श्री श्याम जाजू ने व्यापारियों से कहा कि हम समझते हैं कि आपको कठिनाई हो रही है पर यह कठिनाई सहना देश निर्माण में आपका सहयोग है और स्थितियां अगले एक माह में सामान्य की ओर बढ़ जायेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार सत्ता में आने के तुरन्त बाद से देश को एक स्वच्छ वातावरण देने के लिए कार्य कर रही है। सत्ता में आने के तुरन्त बाद मोदी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बढ़ाया और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया।
उसके बाद सरकार ने आयकर की सीमा बढ़ाई, विभिन्न केन्द्रीय एवं स्थानीय करों से परेशान व्यापारियों को राहत देने के लिए जी.एस.टी. पर सभी दलों को राजी कर संसद में पारित करवाया और तत्पश्चात सरकार ने काला धन वालों को स्वेच्छा से घोषणा करने के लिए भी मौका दिया। पिछली सरकारों के कार्यकालों में नवरात्र, दिवाली जैसे व्यापार में अधिकता वाले दिनों में आयकर छापा मारी आम बात थी पर मोदी सरकार के कार्यकाल में इस भयवृत्ति पर रोक लगी है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि विमुद्रीकरण-नोटबंदी भारत सरकार द्वारा गंभीर चिंतन के बाद उठाया गया कदम है और इसका उद्देश्य काला धन समाप्त कर ई-काॅमर्स एवं मोबाइल बैंकिंग को बढ़ाकर एक स्वच्छ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है।
श्री तिवारी ने व्यापारियों को बताया कि नोटबंदी के बाद विगत 30 दिनों में सरकार ने समय-समय पर नियम और कानून तो लागू किये ही हैं पर इसके साथ सरकार ने कुछ ऐसे कदम भी उठाये हैं जिनसे अंततः उद्योग एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं का दीर्घ कालीन हल निकालेगा। सरकार ने नीति आयोग अधिकारियों के नेतृत्व में वित्त एवं वाणिज्य सहित 6 प्रमुख मंत्रालय के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है तो मुख्यमंत्रियों की भी एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटियां शीघ्र अति शीघ्र देश को नकदी रहित व्यापार हितकारी अर्थव्यवस्था पर सुझाव देंगी।
Comments
Post a Comment