दिल्ली के 280 मंडलों में 1400 से अधिक स्थानों पर 25000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अभियानों में हिस्सा लिया


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापजेयी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के लिये श्रमदान किया और स्वच्छता तथा नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये वे सुशासन सभाओं में सम्मिलित हुये


नई दिल्ली, 25 दिसम्बर।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के स्वच्छता और शुचिता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन और श्री विजय गोयल, सांसद श्री अनुराग ठाकुर, श्री महेश गिरी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री रमेश बिधूड़ी, डाॅ. उदित राज, श्री प्रवेश वर्मा, दिल्ली भाजपा संगठन महासचिव श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, श्री मांगेराम गर्ग और श्री सतीश उपाध्याय भी सुशासन और सामाजिक सहायता कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। 

दिल्ली भाजपा के 280 मंडलों से 25000 से अधिक कार्यकर्ता शहर भर में फैले 1400 स्थानों पर हुये कार्यक्रमों और अभियानों में सम्मिलित हुये। पार्षद और विधायकों ने स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व किया और सांसदों ने प्रख्यात नागरिकों के साथ सुशासन पर बैठकें कीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पड़ोस के पार्कों, बाजारों, अस्पतालों और प्रमुख सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया।  श्री मनोज तिवारी ने अपने क्षेत्र के मलकागंज और रोशनारा रोड पर प्रातः 9 बजे दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल और जिलाध्यक्ष श्री अजय महावर के साथ स्वच्छता अभियान में पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया। 

लगभग 11 बजे श्री मनोज तिवारी तथा श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली जिला के कार्यकर्ताओं श्री शैलेन्द्र सिंह मोंटी, श्री अनिल शर्मा, श्रीमती सविता गुप्ता के साथ मूलचंद फ्लाई ओवर के नीचे कचड़े की सफाई कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उसके पश्चात श्री तिवारी और श्रीमती लेखी ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा कनाॅट प्लेस में स्वच्छता और सुशासन कार्यक्रम में शिरकत की। 

दोपहर बाद श्री तिवारी मुंडका गांव में सांसद डाॅ. उदित राज के साथ एक सुशासन सभा में सम्मिलित हुये और देर शाम को श्री मनोज तिवारी तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय गोयल, अटल जी के जन्मदिन पर आयोजित एक म्यूजिकल कंसर्ट में हिस्सा लिया। सांसद श्री आर.के. सिन्हा भी उपस्थित थे। 

मुंडका गांव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश में श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार पहली ऐसी सरकार थी जो पूर्णतः पारदर्शी और ईमानदार थी और इसी से भारतीय राजनीति में पहली बार सुशासन की शुरूआत हुई। 

श्री तिवारी ने लोगों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कैस रहित अर्थव्यवस्था विकसित करने और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में उनकी मदद करने का आवाहन किया क्योंकि इन दोनों ही कार्यक्रमों से अंततः गांव के गरीब लोगों का ही भला होगा। डाॅ. उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों और दलितों के उत्थान के लिये बहुत कुछ किया है जबकि कांग्रेस की सरकारों ने केवल उन्हें वादे ही किये हैं। श्री वाजपेयी और श्री मोदी, बाबा साहब अम्बेडकर के सिद्धांतों का सच्चाई से पालन करते हैं और देश के दलितों को श्री मोदी से बहुत आशायें हैं। 

केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने 400 से अधिक प्रख्यात डाॅक्टरों के साथ सुशासन पर विचार विमर्श किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोची गई सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया और उन्होंने जनसाधारण को उनके घर के पास स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये डाॅक्टरों से सहायता की अपील की। 

केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने इस अवसर पर एक म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन किया और कहा कि राजनेता होने के अलावा अटल जी एक महान कवि थे जिन्होंने अपनी कलम से ऐसी कवितायें लिखीं जिसमें जनमानस की आकांक्षायें और उनकी भावनायें दोनों ही दिखती हैं। 
सांसद श्री महेश गिरी ने विवेक विहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने तिलक नगर में कार्यकर्ता के साथ श्रमदान किया और नजफगढ़ में डिजिटल कैश पर एक प्रस्तुतिकरण दिया।  सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जो पार्टी के कार्य से दिल्ली से बाहर थे लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं के एक दल का नेतृत्व करते हुये प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के साथ शालीमार बाग में स्वच्छता अभियान चलाया। 

दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने गोल मार्किट क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया और नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने रोहिणी के सूरज पार्क में स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, श्री मांगेराम गर्ग ने गोल मार्किट और अशोक विहार व्यापार मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया जबकि श्री सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर बाजार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किये। 

पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में श्री जय प्रकाश ने, फतेहपुरी और चांदनी चैक में पार्षद श्रीमती सुरेखा हरिओम गुप्ता तथा श्री प्रवीण शंकर कपूर ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया जबकि अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद ने लाल कुआं में, श्री सुमन कुमार गुप्ता ने यमुना बाजार में और श्री रवि कप्तान ने नया बाजार में श्रमदान किया। 

पार्टी नेता श्री आशीष सूद ने जनकपुरी में, श्री ओमप्रकाश शर्मा ने पटपडगंज में, श्री जगदीश प्रधान ने मुस्तफाबाद में, श्री तिलकराज कटारिया ने सराय पीपलथला, श्री राजीव बब्बर ने तिलक नगर, श्री अभय वर्मा ने शकूरपुर, श्री सुभाष आर्य और श्रीमती कमलजीत सहरावत ने छावला गांव में, श्रीमती शिखा राय ने कस्तूरबा नगर में, श्रीमती विशाखा शैलानी ने द्वारका में, श्रीमती किरण चड्ढ़ा ने पूर्वी दिल्ली में, श्री जयवीर राणा ने दिल्ली छावनी में, श्री गजेन्द्र यादव ने संगम विहार में, श्रीमती पूनम पराशर झा ने किराड़ी में, श्री सुमन शर्मा ने विकास नगर, श्री मिथलेश सिंह और धर्मवीर ने मीठापुर में, श्री अरविंद गर्ग ने कमला नगर में, श्री संतोष पाल ने अनारकली, शाहदरा में, श्री महेन्द्र आहुजा ने वार्ड 225 में, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया और नकदी रहित अर्थव्यवस्था पर प्रस्तुतिकरण दिये। 

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED