निर्मला सीतारमण ने पांच प्रश्न उठाते हुये ‘आप’ के नये चहरे को प्रस्तुत किया
भाजपा भारी बहुमत से सत्ता में आयेगी क्योंकि अभियान की व्यस्तता से पता चलता है कि दिल्ली के लोग देश की प्रगति के साथ जुड़ना चाहते हैं-रविशंकर प्रसाद
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव अभियान व्यस्ततम अभियानों में से एक रहा है क्योंकि इसमें 321 जनसभायें, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 रैलियां तथा दिल्ली भर में 200 रोड शो किये गये। आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भी ओखला विधानसभा में जनसभा करके अपने 12 दिनों के अभियान का समापन किया और हमारी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डाॅ. किरण बेदी ने मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, नांगलोई और उसके बाद अपने क्षेत्र कृष्णा नगर में रोड शो किये। दिल्ली के अधिवक्ता भी दिल्ली उच्च न्यायालय से भाजपा कार्यालय तक मार्च निकालकर डाॅ. किरण बेदी को जो स्वयं लाॅ ग्रेजुएट भी हैं, शुभकामनायें दी और अपने समर्थन की घोषणा की।
इसी पत्रकार सम्मेलन में नरेला से एक प्रमुख ‘आप’ नेता श्री अनिल भारद्वाज जिन्होंने इंडिया अगेंस्ट करपशन आंदोलन के समय से ही श्री केजरीवाल के साथ काम किया था और आप आदमी पार्टी के गठन में मदद की थी, भाजपा में सम्मिलित हुये। भाजपा नेता श्री रविशंकर प्रसाद और श्रीमती निर्मला सीतारमण ने उनका पार्टी में स्वागत किया।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के लोग प्रगति का दौर देख रहे हैं और “मेक इन इंडिया“ भारत के युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बन गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की छवि सुधरी है और भारत को एक मजबूत देश तथा बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनायें, जैसे कि जनधन योजना, जहां झुग्गी वहीं मकान, बिजली कम्पनी बदलने की सुविधा आदि का झुग्गी झोपड़ी, पुनर्वास कालोनी और दिल्ली देहात में रहने वाले गरीब लोगों ने स्वागत किया है। बेटी बचाओ आंदोलन और महिला सुरक्षा की योजना की बदौलत आज दिल्ली में महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा का एक नया भाव उत्पन्न हुआ है क्योंकि डाॅ. किरण बेदी अब उनके साथ हैं। मध्य वग भी पहले से अधिक खुश है क्योंकि बाजारों का विस्तार हो रहा है, पेट्रोल, डीजल की कीमतेें घट रही हैं और आयकर में राहत मिलने से उनकी बचत भी बढ़ रही है। आई.टी. सेक्टर में भी प्रगति होने से इसमें काम करने वाले युवा खुश हैं और अमेरीकी सरकार में भी भारत के बढ़ते प्रभाव से उत्साह बढ़ा है। आवश्यक वस्तुओं जैसे कि सब्जियां, चीनी एवं अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी आने और स्थिर होने, सीलिंग और तोड़फोड़ से राहत मिलने, अनधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण से जनसाधरण के लिए अच्छे दिन आ गये हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि मुझे यह दृढ़ विश्वास है कि दिल्ली के लोग भाजपा को वोट देंगे और पार्टी बड़े बहुमत से इस बार सत्ता में आयेगी।
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी को प्रति दिन प्रश्न पूछती रही हैं, आज भी पांच प्रश्न उठाये। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि एक ऐसा नेता और एक ऐसी पार्टी ने जो पारदर्शिता का दावा करती है, एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकी। हम समझते हैं कि वे इस कारण उत्तर नहीं दे सकते हैं कि प्रत्येक उत्तर से उनके झूठ का पुलंदा ही खुेलगा।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले सात दिनों में ‘आप’ का एक नया चेहरा सामने आया और यह है कि उसके उम्मीदवार श्रीमती प्रोमिला टोकस ने अपने क्षेत्र से झुग्गियां हटाने के लिए प्रशासन को लिखा, जिससे कि उच्च मध्य वर्ग को शांतिपूर्वक मतदान का अवसर मिले, ऐसा उम्मीदवार भी (नरेश बाल्यान) जिसने मतदाताओं को बड़ी मात्रा में शराब देने की कोशिश की, ऐसा उम्मीदवार (त्रिनगर) जिसने फर्जी डिगरी ली और ऐसा उम्मीदवार भी दिखा जो उत्तराखंड में राहत कार्य के लिए इकट्ठा किया गया धन खा गया (एफआईआर संलग्न) और ऐसी पार्टी जो हर मुद्द में झूठ बोलती है।
Comments
Post a Comment