पश्चिमी जिला पुलिस ने छीना-झपटी की वारदातों में संलिप्त दो बदमाशो को पकड़ा

पश्चिमी जिला ने छीना-झपटी की वारदातों में संलिप्त दो  बदमाशो को पकड़ा; एक बदमाश ३० मामलो में शामिल व दिल्ली से तड़ीपार I

स्पेशल स्टाफ पश्चिमी जिला ने बदमाश प्रदीप  @ लाला @ राजा व् प्रदीप @ कालिया  को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल व् दो छीने हुए मोबाइल फ़ोन मिले हैI इसकी गिरफ़्तारी से पश्चिम जिला के 3 केसों को सुलझा लिया गया हैI  प्रदीप @ लाला  उपायुक्त बाहरी दिल्ली द्वारा एक साल के लिए तड़ीपार किया हुआ हैI

क़. आरोपी का वर्णन: -
     1. प्रदीप  @ लाला @ राजा पुत्र श्री राजपाल निवासी म. न. R-607 मंगोलपुरी दिल्ली उम्र 28 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास I आरोपी का जन्म सन् 1987  मे मंगोलपुरी दिल्ली में हुआ थाI उसके पिता जी FCI में नौकरी करते है व् माता घरेलु काम करती हैI गलत संगत में पड़ने के कारण वह Snatching की वारदात करने लग गया I वह अब तक लगभग 30 से ज्यादा वारदात कर चूका है इसी कारण उसे दिल्ली से तड़ीपार किया गया थाI

       2. प्रदीप @ कालिया पुत्र श्री कमलेश निवासी म.न. T-1197 मंगोलपुरी दिल्ली  उम्र 20 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा पास I आरोपी का जन्म सन् 1995  मे जोनपुर UP में हुआ थाI उसके पिता बीमार है व् माता प्राइवेट फैक्ट्री में काम करती हैI गलत संगत में पड़ने के कारण वह Snatching की वारदात करने लग गया I 

ख.  बरामदगी
1.   चोरी की मोटर साइकिल नंबर  DL 9SL 2224
2.   छीने हुए 02 मोबाइल फ़ोन   

ग. सुलझाये गए मुक़दमे
   
1.          FIR No. 1679/14,  u/s 379/356/34 IPC, PS Tilak Nagar.
2.          FIR No. 06/15,  u/s 379/356/34 IPC, PS Mianwali Nagar.
3.          FIR No. 1221/14. u/s 379 IPC, PS Najafgarh
घ. सुचना/ टीम का विवरण  

 दिनाँक 14/02/2015, को स्पेशल स्टाफ के HC राजेंदर सिंह की सूचना के आधार पर ASI विजेंदर सिँह, HC विनोदCt. अजीत, अमित व नरेश को मिलाकर एक रेडिंग टीम श्री सुरेंदर सिंह राठी निरिक्षक/प्रभारी स्पेशल स्टाफ पश्चिमी जिला श्री दिनेश तिवारी सहायक उपायुक्त पुलिस आपरेशन पश्चिमी जिला की निगरानी में गठित की उक्त टीम ने मुखबर की सूचना पर दोनों उपरोक्त व्यक्तियों को मेट्रो स्टेशन उद्योग नगर रोहतक रोड दिल्ली के पास चोरी की उपरोक्त मोटर साइकिल के साथ काबू किया, मागने पर मोटर साइकिल की मल्कियत के बाबत कोई कागज पेश नहीं कर सका, पता करने पर यह मोटर साइकिल थाना नजफगढ़ से चोरी की पायी गयीI इनके पास से छीने हुए दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए I    
ड. कबुलनामा व तरीका वारदात
          पुछताछ के दौरान  दोनों ने अपना जुर्म कबुल किया बतलाया कि दोनों snatching करते है व छीने हुए मोबाइल फ़ोन बेचकर पैसे कमाते है व मौजमस्ती करते हैI  दोनों ने पुलिस के सामने इकबालिया बयान दिया वह उन जगहों के बारे में निशानदेही करा सकते है जहा पर उन्होंने पहले वारदात कर रखी हैI 

          इस कार्य मे शामिल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है  

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED