श्री राहुल गांधी से मिलने के बाद दिल्ली कांग्रेस की निगम चुनाव की हुई शुरूआत-अजय माकन
· श्री राहुल गांधी ने 22 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन व जन सम्मेलन मे शिरक्त करने की हाँ भरी- अजय माकन
नई दिल्ली 25 जनवरी 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन, अखिल भारतीय कांग्रेंस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी.चॉको]14 जिला अध्यक्षों तथा 3 निगमों के विपक्षी दल के नेता आज सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी से उनके निवास स्थान पर आज सुबह मिले। श्री राहुल गांधी के साथ यह मुलाकात तकरीबन एक घण्टे तक चली।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि Þजिला अध्यक्षों की श्री राहुल गांधी के साथ एक घण्टे की बैठक बहुत ही लाभकरी व उत्साहपूर्ण रही।” उन्होंने कहा कि Þइस बैठक से हमारा मौरल बूस्ट हुआ है। यह निगम चुनाव के लिए सही शुरूआत है।”
श्री अजय माकन तथा पी.सी.चाकों ने 22 फरवरी 2017 को रामलीला मैदान में होने वाले दिल्ली कांग्रेस के राज्य स्तरीय राज्य सम्मेलन तथा जन सम्मेलन में श्री राहुल गांधी को आने का न्यौता दिया। श्री राहुल गधी ने इस कार्यक्रम में शिरक्त करने की हाँ भरी। आज की इस बैठक में जिला अध्यक्षों में श्री विरेन्दर कसाना ]श्री हरी किशन जिन्दल] मौ उस्मान] श्री सुरेन्दरपाल सिंह बिट्टू] श्री भीष्म शर्मा] श्री लक्ष्मण रावत] श्री सुनील वोहरा] श्री मदन खोरवाल] श्री इन्द्रजीत] श्री सुरेन्द्र कुमार] श्री प्रदीप शर्मा] श्री ओम दत्त यादव] श्री राजेश चौहान] व श्री राम सिंह नेता जी] निगमों मे विपक्ष के नेता श्री फरहाद सुरी] श्रीमति वरयाम कौर तथा श्री मुकेश गोयल भी उपस्थित थे। जिला अध्यक्षों ने आज की इस बैठक में श्री राहुल गांधी को अपने जिलों व ब्लॉकों में होने वाले प्रदर्शनों]धरनों] जन सम्मेलनों तथा पार्टी के कार्यक्रमों के बारे मे भी बताया।
श्री राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि किस प्रकार से जिलों में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम चलायें तथा केडर को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाऐं। श्री राहुल गाधी जी से मिलने के बाद जिला अध्यक्षों तथा निगम में विपक्ष के नेताओं में उत्साह था तथा वे अपने क्षेत्रों में किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी को और मजबूत किया जाऐं। उन कार्या को करने के लिए कटिबद्ध दिखे।
Comments
Post a Comment