दिल्ली कांग्रेस ने निगम चुनावों की तैयारी के लिए विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया!
Ø दिल्ली कांग्रेस ‘‘टूट गई विकास की डोर, वापस चलो कांग्रेस की ओर’’ नारे को लेकर निगम चुनाव लड़ेगी- अजय माकन
Ø दिल्ली कांग्रेस आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा शासित निगम सरकार के खिलाफ चार्ज शीट तैयार करके 31 जनवरी को जिला व ब्लाक सम्मेलन में जारी करेगी।
Ø दिल्ली कांग्रेस निगम चुनाव के लिए बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबेक लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों का फैसला करेगी।
Ø 4 से 16 फरवरी के बीच दिल्ली कांग्रेस 14 जिला सम्मेलनों का आयोजन करेगी।
Ø 22 फरवरी को दिल्ली कांग्रेस एक राज्य स्तर के सम्मेलन व जनसभा का आयोजन रामलीला मैदान में करेगी।
Ø 26 फरवरी को दिल्ली कांग्रेस अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों का सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में करेगी।
नई दिल्ली, 23 जनवरी, 2017: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली में आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की तथा उसकी विस्तृत जानकारी दी। श्री माकन ने कहा कि निगम चुनाव में हमारा नारा होगा ‘‘टूट गई विकास की डोर, वापस चलो कांग्रेस की ओर’’, क्योंकि जहां एक तरफ दिल्ली की जनता निगम में भा.ज.पा. के 10 साल के शासन से तंग आ गई है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष से उपर हो गए है परंतु दिल्ली का विकास पूर्ण रुप से थम गया है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवारों का फीडबेक बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेने के पश्चात ही निगम उम्मीदवारों को तय करेगी। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखजी, प्रवक्ता पूजा बाहरी, दक्षिणी दिल्ली में विपक्ष के नेता श्री फरहाद सूरी श्री चतर सिंह और अमन पंवार जगपरवेश मौजूद थे।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि निगम चुनाव का विगुल बज चुका है और बहुत जल्द ही दिल्ली चुनाव आयोग को निगम वार्डों के महिला व आरक्षित वार्डों की घोषणा कर देनी चाहिए ताकि निगम चुनाव तय समय पर हो सकें। श्री माकन ने कहा कि हमने कल यानि 22 जनवरी से निगम चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है जिसके तहत कल निगम चुनाव को लेकर पहली बैठक नियुक्त किए गए 18 जिला ओब्जर्वर 14 जिलो के लिए व 70 विधानसभाओं के लिए 103 ओब्जर्वर तथा दूसरी बैठक ब्लाक व जिला अध्यक्षों के साथ की गई थी।
श्री माकन ने कहा कि हमने निगम चुनाव को लेकर आवेदन फार्म जारी किए है जिसमें यह शर्त रखी है कि जो भी उम्मीदवार कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन देगा वह अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ से 5 कांग्रेस कार्यकर्ता/नेताओं के नाम, पता व फोन नम्बर के साथ उसकी सूची अपने बायाडाटा के साथ प्रदेश कार्यालय में जमा करायेगा। जिसको कि प्रदेश में स्थापित होने वाले कंट्रोल रुम के द्वारा प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता/नेता से बात करके सुनिश्चित किया जायेगा कि किस व्यक्ति को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जायेगा। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस आगामी निगम चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा साफ छवि व युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व 10 वर्षों से निगम में शासित भाजपा सरकार के खिलाफ चार्ज शीट जारी करेगी जिसमें विस्तृत रुप से यह बताया जायेगा कि किस प्रकार भा.ज.पा. व आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में दिल्ली में विकास गति थम गई है। श्री माकन ने कहा कि चार्जशीट को तैयार करने के लिए दो कमेटियां दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता श्री फरहाद सूरी व दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी के नेतृत्व में चार्जशीट करेंगी। तैयार की हुई चार्जशीट को कांग्रेस पार्टी31 जनवरी को मॉवलंकर हॉल में होने वाले ब्लाक व जिला स्तर के सम्मेलन में जारी की जाऐगी।
श्री माकन ने कहा कि 4 फरवरी से 16 फरवरी के बीच में कांग्रेस के 14 जिलों में जिला सम्मेलन होंगे जिसमें आम आदमी पार्टी व भा.ज.पा. के खिलाफ तैयार की गई चार्ज शीट के बारे में विस्तार से बताया जायेगा ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी व भा.ज.पा. की विफलताओं को बता सके। श्री माकन ने कहा कि 22 फरवरी को रामलीला मैदान में राज्य स्तर का सम्मेलन तथा जनसभा होगी, इसके पश्चात26 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों का सम्मेलन होगा, जहां पर विस्तार पूर्वक यह बताया जायेगा कि कैसे कांग्रेस की सरकार ने दिल्ली में अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करके दिल्ली का चहुमुखी विकास किया था। जबकि आप पार्टी को सत्ता में आए 2 वर्ष से उपर हो गया है परंतु अनाधिकृत कालोनियों में विकास के नाम पर एक ईट भी नही लगी है। इन अनाधिकृत कालोनियों में नगर निगम की ओर से भी कोई विकास का कार्य नही हुआ है।
श्री माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार को सत्ता में आए 2 वर्ष से उपर हो गए है और इस सरकार को केन्द्र सरकार व केन्द्र सरकार के नुमाईदे दिल्ली के उपराज्यपाल से आए दिन लड़ाई करने से फुरसत नही है। श्री माकन ने कहा कि जिस समय दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप फैल रहा था, और लोग अपनी जान गंवा रहे थे उस समय दिल्ली सरकार के सारे मंत्री दिल्ली से बाहर सैर सपाटा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस समय दिल्ली में विधानसभा सत्र चल रहा होता है उस समय ज्यादातर समय दिल्ली के मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा करने के लिए विधानसभा में ही मौजूद नही होते ।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी के 67 विधायक है जिसमें से 52 विधायक दिल्ली से बाहर चुनाव में गए हुए है। पूरा मंत्रीमंडल दिल्ली से बाहर है श्री माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को अप्रत्याशित बहुमत क्या इसलिए दिया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक दिल्ली के विकास की अनदेखी करके अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली से बाहर रहें।
श्री माकन ने कहा कि 2 फरवरी को गोवा और पंजाब में प्रचार खत्म हो जायेगा। उस दिल्ली कांग्रेस के जिला अध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों के साथ दिल्ली सचिवालय के मेन गेट पर कलश व सरसों का तेल लेकर खड़े होंगे ताकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और विधायक जब सचिवालय पहुचे तब उनका विधिवत रुप से तेल जमीन पर डालकर घर वापसी पर स्वागत करेंगे ताकि आप पार्टी के मंत्री व विधायक दिल्ली की जनता की समस्याओं की ओर दे सकें ।श्री माकन ने कहा कि भारतीय परंपरा में एक रीत है कि जब कोई नवदंपती शादी के बाद घर आता है या विदेश जाने के बाद काफी समय के बाद वापस घर आता है तो उसका स्वागत घर के द्वार पर कलश रखकर सरसों के तेल को जमीन पर डालकर स्वागत किया जाता है।
Comments
Post a Comment