सामाजिक संस्था "बेहतर" द्वारा शालीमार बाग में "कुड़ियों दी लोहड़ी" का आयोजन किया गया
15 जनवरी 2017: आज शालीमार बाग में सामाजिक संस्था "बेहतर" द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की मुहिम और संकल्प में भागीदारी के लिए "कुड़ियों दी लोहड़ी" का आयोजन किया गया जहाँ लगभग 200 नवजात कन्याओं के परिवारों को सम्मानित किया गया।
"कुड़ियों दी लोहड़ी" का आयोजन "बेहतर'' संस्था द्वारा ऐवर बेक मार्किट, ए. जे ब्लॉक के सामने किया गया जिसमे समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की मुहिम का समर्थन किया।
इस अवसर पर शालीमार बाग की पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एजुकेशन कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि "बेहतर" संस्था एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो कि समाज को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि इन्ही प्रयासों में से एक प्रयास है बेटियों को आगे बढ़ाना। इसी अभियान के तहत "कुड़ियों दी लोहड़ी" का आयोजन किया गया है ताकि ''देवी'' स्वरुप नवजात कन्याओं के परिवारों को सम्मानित किया जा सके।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के अभियान में अपनी हिस्सेदारी देने का एक प्रयास है। श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बेटियों को ध्यान में रख कर कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं जिसमे "सुकन्या समृद्धि योजना" भी शामिल है।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि श्री मोदी के अभियान का ही नतीजा है कि आज समाज में बेटियों को लेकर सोंच में परिवर्तन आया है।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि आज के दौर में बेटियां बेटों से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। बल्कि चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, खेल, डाक्टरी, इंजीनियरिंग, या अन्य कोई भी क्षेत्र हो बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। देश का नाम रौशन किया है।
कार्यक्रम में लगभग 200 नवजात कन्याओं के माता, पिता, दादी को सम्मानित किया गया। उन्हें पुरस्कार दिए गए। नवजात कन्याओं के परिवारों को पुरस्कार समाज में अपना मुकाम बनाने वाली महिलाओं के हाथों दिया गया।
Comments
Post a Comment