प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया
अंगूठे की पहचान से चलने वाला मोबाइल बैंकिंग एप्प
भीम नये भारत के विकास की नीव बनेगा-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 2 जनवरी। भारत सरकार द्वारा देश के आम नागरिकों के लिए विशेष उपयोगी मोबाइल बैंकिंग एप्प का नाम भीम रखे जाने पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज मंदिर मार्ग स्थित श्री बाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में वहां से आभार मार्च के रूप में पैदल चलकर झंडेवालान स्थित डाॅ. अम्बेडकर भवन गये जहां श्री तिवारी ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, एवं मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि ने आज श्री बाल्मीकि मंदिर के मुख्य महंत श्री कृष्ण विद्यार्थी से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को किसी जाति से जोड़कर देखना उनके शख्सियत को छोटा करना है। भारतीय जनता पार्टी डाॅ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष एवं कार्यों को हर अशिक्षित, उपेक्षित एवं साधन विहीन व्यक्ति के लिए संघर्ष के रूप में देखती है।
श्री तिवारी ने कहा कि जहां एक ओर डाॅ. अम्बेडकर ने उपेक्षितों को अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी वहीं उनके जीवन उपलब्धियों में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विशेषकर मुद्रा नीति पर उनके द्वारा प्रकाशित शोध का बड़ा स्थान है। उन्होंन कहा कि अंगूठे के बल पर चलने वाले आम आदमी के लिए बहुउपयोगी मोबाइल बैंकिंग एप्प का नाम भीम रखना पूरी तरह उपयुक्त है। अंगूठे की पहचान से चलने वाला भीम एप्प नये भारत के विकास की नीव बनेगा।
सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश में परिवर्तन आ रहा है, आज सुशिक्षित लोगों से कहीं अधिक आम नागरिक या अबतक मुख्य धारा से कटे रहे नागरिक विकास की धारा से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साधारण नागरिकों की आवश्यकता को समझ मोबाइल बैंकिंग एप्प भीम का विकास और फिर उसका नाम डाॅ. अम्बेडकर के नाम पर रखना प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
बाल्मीकि मंदिर से डाॅ. अम्बेडकर भवन तक आभार मार्च में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि के साथ मोर्चा के महामंत्री श्री मोहन लाल गिहारा और प्रदेश एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारी सम्मिलित हुये।
Comments
Post a Comment