अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन का बयान
नई दिल्ली, 29 जनवरी, 2017- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दो मामलों में सीधे संलिप्त होने के मामले को उजागर किया, जो कि सीधे तौर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून के तहत आता है। श्री माकन ने केजरीवाल से 24 घंटे के अंदर उनका जवाब मांगा है। श्री माकन ने कहा कि 28.1.2017 को एक राष्ट्रीय चैनल को दिए गए साक्षात्कार में आप पार्टी के कन्वीनर श्री अरविन्द केजरीवाल ने यह कहा था कि चुनाव वाले राज्यों में भारतीय चुनाव आयोग रिश्वत और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
श्री माकन ने कहा कि 18 महीनों के दिल्ली के कार्यकाल में केजरीवाल के मंत्रीमंडल के आधे मंत्रियों को भ्रष्टाचार के कारण अपना मंत्रीपद तथा विभाग गंवाने पड़े हैं। केजरीवाल के द्वारा माननीय चुनाव आयोग के खिलाफ दी गई टिप्पणी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी श्री केजरीवाल से दिल्ली सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार पर उनका जवाब मांगा क्योंकि इस भ्रष्टाचार में केजरीवाल व उसके मंत्री सीधे तौर पर लिप्त है। उन्होंने कहा कि2015 मे दिल्ली की सत्ता में आने के पश्चात श्री केजरीवाल व उसके मंत्री सीधे तौर पर भ्रष्टाचार में संलिप्त है और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से धन-संबधी लाभ ले रहे है। भ्रष्टाचार के मामलों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है और हम केजरीवाल से इन आरोपों पर जवाब का इंतजार कर रहे है।
अ) श्री सुरेन्द्र कुमार बंसल (दिल्ली के मुख्यमंत्री के ब्रदर-इन-लॉ) के द्वारा भ्रष्टाचार :
स्वयं सेवी संस्था रोड़ एंटी करप्शन ओर्गेनाईजेशन ने 10.1.2017 को संवाददाता सम्मेलन में जारी किए गए विभिन्न आरटीआई जवाबों का हवाला देते हुए यह कहा कि किस प्रकार श्री सुरेन्द्र कुमार बंसल ने दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग के साथ मिलीभगत करके नकली दस्तावेजों की मदद से विभिन्न कंपनियों में ठेके प्राप्त किए थे। जब इस संवाददाता सम्मेलन में उजागर हुए तथ्यों को लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तब उन्होंने कहा कि ‘‘हम भी लाचार है क्योंकि श्री सुरेन्द्र कुमार बंसल (दिल्ली के मुख्यमंत्री के ब्रदर-इन-लॉ) ने पूरे विभाग को लूटा है और यह एक खुला रहस्य है तथा श्री बंसल के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कमाया गया पैसा पंजाब व गोवा के चुनाव में खर्च किया गया है।’’
एनजीओ द्वारा की गई शिकायत की विस्तृत जानकारी एनेक्सर ए के रुप में संलग्न है।
ब) दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेन्द्र जैन द्वारा अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया क्योंकि उन्होंने डा0 निकुंज अग्रवाल (श्री अरविन्द केजरीवाल के नजदीकी संबधी/केजरीवाल की सिस्टर-इन-लॉ के सन-इन-लॉ) को फायदा पहुचाया है।
एक निजी व्यक्ति ने 28.9.2016 को सीबीआई को दी शिकायत में यह उजागर किया कि अरविन्द केजरीवाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेन्द्र जैन ने आपस में मिलकर व षडयंत्र करके जनसेवक के नाते अपने पदों का गलत इस्तेमाल किया है जिसके तहत डा0 निकुंज अग्रवाल को गैर कानूनी व महत्वपूर्ण फेवर देकर उनकों चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय (सीएनबीएस) अस्पताल दिल्ली में सीनियर रेजीडेन्ट डाक्टर नियुक्त किया है। शिकायतकर्ता ने यह भी उजागर किया कि किस प्रकार सीबीसी गाईडलाइन्स व मेडिकल एथीक कोड की धज्जियां डा0 निकुंज अग्रवाल को नियुक्त करने में उड़ाई गई। क्योंकि डा0 निकुंज अग्रवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के निकट संबध है। जिनको बाद में स्वास्थ्य मंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया। श्री अग्रवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा फंड किए गए अन्तर्राष्ट्रीय टूर भी किए है।
28.9.2016 की विस्तृत शिकायत की कापी एनेक्सर बी के रुप में संलग्न है।
श्री माकन ने कहा कि उपर दिए गए दोनो केसों में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सीधे तोर पर संलिप्तता है तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला बनता है। श्री माकन ने कहा कि हम श्री केजरीवाल को 24 घंटे का समय देते है कि वे दोनों आरोपों पर जवाब दे। कल यानी301.1.2017 को कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के मंत्रीमंडल के सहयोगियों से संबधित अतिरिक्त सामग्री जारी करेगी।
Comments
Post a Comment