प्रदेश भाजपा के ओ.बी.सी. सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का सैलाब
दिल्ली में व्यापार, उद्योग, परिवहन, मूलभूत सुविधाओं के विकास में ओ.बी.सी. वर्ग के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है और भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि जहां हम उनके शिक्षा एवं रोजगार विकास में सहयोग करें वहीं दिल्ली की राजनीतिक एवं प्रशासकीय व्यवस्था मंे भी इन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिले-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 27 जनवरी। दिल्ली भाजपा द्वारा आज आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री रविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत, मंत्री श्री राजेश लावड़िया ने सम्बोधित किया। नव गठित अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री गौरव खारी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।
दिल्ली में बसे यादव, जाट, गूजर, बघेल, चैहान, जांगड़, प्रजापति, सैनी, सेन, पांचाल, सुनार, मौर्या, लोधी एवं साहू सहित विभिन्न अन्य पिछड़ा वर्ग समाजों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी एवं श्री गौरव खारी का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आयोजित रागनी कार्यक्रम में गायकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किये।
अपने स्वागत भाषण में श्री गौरव खारी ने दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा गठित करने के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि आज देश की तरह दिल्ली में भी ओ.बी.सी. समाज देश के विकास में बड़ा सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि ओ.बी.सी. समाज ने लम्बे समय तक आर्थिक विषमताओं का सामना किया है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न के बाद आज ओ.बी.सी. युवा एकजुट होकर राष्ट्र विकास में अपना सहयोग दे रहा है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश के विकास में ओ.बी.सी समाज का एक बड़ा योगदान है। देश की ग्रामीण कृषि व्यवस्था हो या फिर शहरों की मूलभूत सुविधाओं का विकास सभी में आज ओ.बी.सी. समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
श्री तिवारी ने कहा कि गत 2014 के लोकसभा चुनाव में ओ.बी.सी. समाज से मिले अप्रत्याशित समर्थन के बाद बनी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार, भारत की पहली सरकार है जिसने ओ.बी.सी. समाज के लिए संगठित विकास की कल्पना की है। आज केन्द्र सरकार प्रयासरत है कि ओ.बी.सी. युवाओं को उनके पारम्परिक रोजगारों को आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सरकारी सहयोग एवं ऋण उपलबध कराये जायें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज दिल्ली में व्यापार, उद्योग, परिवहन, मूलभूत सुविधाओं के विकास सभी में ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है और भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि जहां हम उनके शिक्षा एवं रोजगार विकास में सहयोग करें वहीं दिल्ली की राजनीतिक एवं प्रशासकीय व्यवस्था मंे भी इन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिले।
श्री कुलजीत चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आर्थिक विषमताओं को झेल रहे, दलित एवं ओ.बी.सी. के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों के युवाओं के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसी के चलते केन्द्र सरकार का प्रयास है कि सभी नौकरियों एवं विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं का 60 प्रतिशत लाभ ओ.बी.सी. सहित आर्थिक रूप से पिछड़े युवकों को मिले।
श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि वर्षों, दशकों नहीं शताब्दियों तक दलित एवं पिछड़े वर्ग ने विषमताओं का सामना किया है और आज सवर्ण समाज पर दायित्व है कि वह ओ.बी.सी. समाज को सामाजिक समरस्ता का अनुभव कराये।
श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि जहां ओ.बी.सी. वर्ग के युवा दिल्ली की अर्थव्यवस्था को चलाने में परोक्ष सहयोग दे रहे हैं वहीं बहुत कम लोग सीधा जानते हैं कि ओ.बी.सी. महिलायें भी समाज में बहुत सहयोग दे रही हैं। आज हमारे समाज में आंगनवाड़ी कार्य हो या घरेलू कामगार सभी में ओ.बी.सी. महिलायें समाज की मुख्य धारा के लोगों को सहयोग दे रही हैं।
नजफगढ़ के 17 गांवों के प्रधान श्री त्रिभुवन यादव, श्री ईश्वर पहलवान, श्री ललित खत्री एवं सुश्री सुमन लता डागर ने जाट समाज की, चै. सुग्रीव सिंह, चै. इन्दर पहलवान, चै. कमल सिंह, श्री अरूण खटाना ने गूजर समाज की, श्री रामदत्त यादव एवं श्री अनूप यादव ने यादव समाज की ओर से और श्री राजकुमार पटेल, श्री गंगासागर चैरसिया, श्री दिनेश बघेल, श्री राकेश प्रजापति, श्री बिजेन्द्र सेन, श्री गौरव सैनी, श्री अमित साहू एवं श्री राजबहादुर साहू, श्री सुमित खोबाल, श्री मुनीष सैनी, श्री लखन कुशवाहा ने अपने अपने समाजों की ओर से श्री मनोज तिवारी एवं श्री गौरव खारी का अभिनन्दन किया।
Comments
Post a Comment