दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित परिसीमन के अनुसार नये नगर निगम वार्डों को तुरन्त अधिसूचित और प्रकाशित करने की मांग की
नई दिल्ली, 16 जनवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल को नगर निगम वार्डों के परिसीमन का अनुमोदन करने के लिये धन्यवाद दिया है। यह उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले थे।
श्री तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार परिसीमन के मुद्दे पर कोई भी निर्णय को टाल रही थी क्योंकि उसका इरादा नगर निगम चुनावों को टालना था। दिल्ली भाजपा विशेषकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता के निरंतर प्रयासों के कारण केजरीवाल सरकार को संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेजनी पड़ी।
श्री तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार अभी भी नये अधिसूचित वार्डों की विस्तृत रूपरेखा को पब्लिक डोमेन में डालने में देरी कर रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुये कि नगर निगम चुनावों में अब अधिक समय नहीं बचा, केजरीवाल सरकार को जनता और राजनीतिक दलों के लिये इसके ब्यौरे को उपराज्यपाल के अनुमोदन के तुरंत बाद ही अधिसूचित कर देना चाहिये था किन्तु यह अभी भी नहीं किया जा सका है। दिल्ली भाजपा यह मांग करती है कि नये अधिसूचित वार्ड पब्लिक डोमेन में तुरंत डाले जायें नहीं तो हमें बाध्य होकर जनहित में प्रदर्शन करना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment