दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 में से 218 सीटों पर जीत रही है आम आदमी पार्टी
दिल्ली के मध्यम वर्ग में हुआ हाउस टैक्स-फ्री का वादा सुपरहिट
दिल्ली के जेजे क्लस्टर और अनाधिकृत कॉलोनियों में अभी भी ‘आप’ बेहद लोकप्रिय
बिजली, पानी, गंदगी और भ्रष्टाचार एमसीडी चुनाव के हैं सबसे अहम मुद्दे
आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रोफेशनल एजेंसी की सहायता से कराए गए सर्वे के नतीजों से यह साफ़ हो जाता है कि दिल्ली के लोगों में अभी भी आम आदमी पार्टी बेहद लोकप्रिय है और आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में राजधानी में बेहतरीन काम करके दिखाया है। सर्वे के नतीजों को प्रेस कॉंफ्रेंस के माध्यम से सार्वजनिक करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘निगम चुनाव पर यह सर्वे एक बेहद ही प्रोफ़ेशनल एजेंसी से कराया है और उसके सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी आज भी लोकप्रिय है। सर्वे से निकल कर आया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में बिजली, पानी, गंदगी और भ्रष्टाचार अहम मुद्दा हैं और पिछले 10 में नगर निगम में भाजपा के कुशासन के ख़िलाफ़ लोगों में बेहद नाराज़गी है। सर्वे बताता है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को कुल 272 सीटों में से 218 सीटें मिलने जा रही हैं।
सर्वे के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
1. करीब-करीब 61% लोगों ने दिल्ली में गंदगी के लिए एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया लोगों का मानना है कि एमसीडी के पार्षद और उच्च अधिकारी विकास के कार्य के पैसे का गबन करते हैं जिसकी वजह से दिल्ली में कूड़ा कचरा साफ नहीं होता है।
2. दिल्ली के 60 प्रतिशत लोगों के अनुसार MCD में व्याप्त भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा और महत्वपूर्व मुद्दा है। ये लोग मानते हैं कि मौजूदाMCD में किसी भी छोटे से काम को करवाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।
3. जेजे कलस्टर और अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों में केजरीवाल सरकार की बिजली पानी की योजना सबसे अधिक लोकप्रिय है। सर्वे की फाइंडिंग दिखाती हैं कि लोगों को हर महिने ₹3000 से ₹10000 तक की बचत बिजली पानी के बिलों में हो रही है। करीब 80% से भी ज्यादा लोग बिजली के कम हुए दामों से खुश हैं वहीं करीब 72% लोग पानी के बिल माफ होने की वजह से केजरीवाल सरकार से संतुष्ट हैं।
4. हालांकि साथ ही साथ लोगों को यह डर भी सता रहा है कि कहीं अगर एमसीडी चुनाव के परिणाम केजरीवाल के ख़िलाफ़ हुए तो केंद्र सरकार बिजली-पानी के विभाग राज्य की केजरीवाल सरकार से छीन कर नगर निगम को ना दे दे। करीब 62% लोग यह मानते हैं कि केंद्र बिजली-पानी के विभागों को MCD के हवाले कर सकता है। अधिकांश लोगों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में भी अन्य महानगरों की तरह बिजली महंगी हो जाएगी। 65% लोगों को यह जानकारी है कि दिल्ली के मुकाबले मुंबई में बिजली के दाम तीन गुना ज़्यादा हैं। 83% लोगों को यह जानकारी है कि दिल्ली में बिजली के दाम देश में सबसे सस्ते हैं। 73% लोगों की राय है कि देश में जहां-जहां बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें हैं वहां बिजली के दाम दिल्ली के मुकाबले दो से तीन गुना ज़्यादा हैं।
5. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में हुए केजरीवाल सरकार के काम से भी दिल्ली की जनता काफी खुश है। 59% लोग मानते हैं कि केजरीवाल सरकार ने सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बना दिया है, वही 18% लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने या तो अपना या अपने किसी क़रीबी का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में कराया है। इनमें से 87% लोग मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाओं और इलाज के स्तर से काफी खुश हैं।55% लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार की मुफ्त दवा, फ्री टेस्ट और इलाज की स्कीम से उनकी हर महीने काफी बचत होने लगी है। इस तरह दवाई और डॉक्टर के खर्चों में हुई प्रतिमाह बचत की राशि को लोगों ने 1000 से लेकर 7500 रुपए बताया।
6. 78% लोग यह मानते हैं कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। जिन लोगों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उनमें से 68% लोगों का मानना है कि उनके बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है।
7. प्रोफेशनल एजेंसी के अनुसार मध्यम और उच्च वर्ग का एक एक बड़ा धड़ा जिसने 2015 के विधानसभा चुनाव में BJP को वोट दिया था वह MCD में ‘आप’ को पसंद कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह अरविंद केजरीवाल की हाउस टैक्स माफ़ी की चुनावी घोषणा है। हाउस टैक्स के जंजाल से सबसे ज्यादा दिल्ली का मध्यम वर्ग प्रभावित है। सर्वे में यह पाया गया है लोग हाउस टैक्स बिल से ज्यादा MCD द्वारा की जा रही गड़बड़ियों से परेशान हैं। अब इसी वर्ग को केजरीवाल का हाउस टैक्स मुक्त दिल्ली का वादा बेहद पसंद आ रहा है।
7 से 17 अप्रैल तक चले इस सर्वे के अनुसार पार्टी को 272 में से 218 वार्डों में भारी जीत हासिल हो रही है।भाजपा 39 सीटों के साथ नंबर दो पर है और कांग्रेस 8 सीटों के साथ नंबर 3 पर। निर्दलीय और अन्य को 7 सीटें हासिल होंगी। कुल 31,507 लोगों की राय जानने के बाद, सर्वे एजेंसी ने ‘आप’ को 51.2 %वोट बीजेपी को 28.1 % और कांग्रेस को 9.2 % वोट शेयर दिया है। अन्य और निर्दलीय को 11.5% वोट मिल रहे हैं। जहां आपको 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 3.1% कम वोट पड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी का वोट शेयर भी 4.2% कम हुआ है।
सर्वे से सबसे ज्यादा चिंता का विषय कांग्रेस के लिए है। कांग्रेस का वोट शेयर 2015 के मुकाबले 0.5% और कम हुआ है। कांग्रेस अपने आप को बस इस बात का दिलासा दे सकती है कि विधानसभा चुनाव में जहां उसका खाता भी नहीं खुला था इस बार उसे 8 वार्डों में जीत प्राप्त हो रही है।
Comments
Post a Comment