जाट आरक्षण के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी से मिले कमांडो सुरेंद्र सिंह
आप विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह व् ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति (AIJASS) के प्रमुख श्री यशपाल मालिक केनेतृत्व में दिल्ली के विभिन्न जाट समुदाय के शिष्ट मंडलों से मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने मुलाकात की I
225 गाँवों गाँवों से लगभग 250 आदमी और जाट समिति के अध्यक्ष बैठक में पहुंचे I जाटों की समिति ने अपनी बातमुख्यमंत्री के सामने रखी और आरक्षण के लिए उनसे न्याय दिलवाने की अपील की तथा आरक्षण दिये जाने के मुद्दे परमाननीय उच्च न्यायालय में जाटों का पक्ष मज़बूती के साथ रखने के लिय तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्रबनवाने के लिए 1993 के प्रमाण में सुधार करने के लिए चर्चा हुई जिसमें केजरीवाल जी ने उचित कार्यवाही करने काआश्वासन दिया I
समिति के अध्यक्षों ने माननीय अरविन्द केजरीवाल जी से कहा कि कमांडो सुरेंद्र सिंह विधायक दिल्ली छावनी चारवर्गों को संबोधित करते हैं जिनमें सैनिक, किसान, ओ बी सी वर्ग कि जाती, एवं जाट समाज शामिल हैं I कमांडो सुरेंद्रसिंह ने जाट समाज में जन्म लिया इसके साथ ही यह गरीब किसान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और किसानों की सभीपरेशानियों से वाकिफ हैं, उसके बाद यह एक सैनिक रह चुके हैं I सेना में रहकर कमांडो सुरेंद्र सिंह ने अपनी जान कीपरवाह न करते हुए देश के लिए कई लड़ाइयां लड़ी और गोलियां भी खाईं जिनमें कारगिल और 26/11 का मुम्बई ताजहोटल हमला भी शामिल है I
श्री यशपाल मालिक ने माननीय मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली में लगभग 20 लाख से अधिक जाट रहते हैं औरसामाजिक सेवाओं में जाट हर क्षेत्र में दुसरे समाज कि अपेक्षा अग्रणी रहते हैं उन्होंने श्री मुख्यमंत्री जी को आगे बतायाकि उत्तर भारत के प्रदेशों में जिस राजनीती पार्टी ने सम्मान दिया वह पार्टी हमेशा ही बहुमत में आई I उन्होंने दिल्ली मेंप्रतिनिधित्व की कमी को मुख्यमंत्री को व्यक्त किया I
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीण समस्याओं जैसे लैंड पूलिंग, ग्रामीण परिवहन, अल्टरनेटिव भूखंड आदि पर माननीय मुखमंत्री का ध्यान आकर्षित किया I कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि अन्य ओ बी सी कि तरह जाट ओ बी सी प्रमाणपत्र बनवाने में समस्या जैसे 1993 के आधार को हटाया जाए I श्री यशपाल मलिक ने दिल्ली सरकार से जाटों के आरक्षणसमस्थान का आग्रह किया I
Comments
Post a Comment