भाजपा-अकाली नेताओं ने जीत दिलाने के लिए राजौरी गार्डन की जनता को दिया धन्यवाद दिया और कहा कि यही परिणाम निगम चुनाव में भी देखने को मिलेगा
प्रधानमंत्री में लोगों के विश्वास के कारण ही हम राजस्थान में बसपा की सीट, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीट जीते और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को रिकार्ड मतों से हराया-श्याम जाजू
इस विधानसभा क्षेत्र में 4 निगम वार्ड हैं और इसमें ग्रामीण आबादी, बड़ी संख्या में सिखों की आबादी, मुस्लिम, अनुसूचित जाति की बस्तियां अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की भी बड़ी संख्या है और इन चारों वार्डों में भाजपा उम्मीदवार की जीत दिल्ली के बड़ बोले मुख्यमंत्री के मुंह पर तमाचा है-प्रवेश वर्मा
इस चुनाव में यह स्पष्ट रूप से दिखा कि दिल्ली के लोगों को भाजपा-अकाली दल में पूरा विश्वास है और इसी बात की पुष्टि राजौरी गार्डन उपचुनाव में हुई है-मनजीत सिंह जी.के.
राजौरी गार्डन के मतदाताओं ने न केवल आम आमदी पार्टी के नकारात्मक प्रचार को अस्वीकार किया है बल्कि कांग्रेस को भी अस्वीकार किया है जो अपने आपको एक अनुभवी विकल्प के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत कर रही थी-मनजिन्दर सिंह सिरसा
दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता कल प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में विजय उत्सव मनायेंगे-तरूण चुघ
यूं तो राजौरी गार्डन के सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, यह खुशी की बात है कि दलित मतदाताओं ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया और यही परिणाम दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी देखने को मिलेगा-डाॅ. उदित राज
नई दिल्ली, 13 अप्रैल। दिल्ली भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू ने आज सांसद प्रवेश वर्मा और डाॅ. उदित राज, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जी.के. और राजौरी गार्डन विधानसभा के उपचुनाव के विजेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा के साथ एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये राजौरी गार्डन के मतदाताओं को भाजपा-अकाली दल में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद किया। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर और प्रवक्ता श्री तजेन्द्रपाल सिंह बग्गा तथा सुश्री नूपुर शर्मा भी उपस्थित थीं।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली में हुये उपचुनाव में हमारी जीत निःसंदेह उत्कृष्ठ है किन्तु आज हुये अन्य उपचुनावों के परिणामों में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता के लिए किये जा रहे कार्य का जादू बोला। प्रधानमंत्री में लोगों के विश्वास के कारण ही हम राजस्थान में बसपा की सीट, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीट जीते और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को रिकार्ड मतों से हराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आगामी नगर निगम चुनावों में भी भाजपा में अपना विश्वास व्यक्त करेंगे।
श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यों तो राजौरी गार्डन पूर्णतः एक शहरी विधानसभा क्षेत्र दिखता है किन्तु सच्चाई यह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में 4 निगम वार्ड हैं और इसमें ग्रामीण आबादी, बड़ी संख्या में सिखों की आबादी, मुस्लिम, अनुसूचित जाति की बस्तियां अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की भी बड़ी संख्या है और इन चारों वार्डों में भाजपा उम्मीदवार की जीत दिल्ली के बड़ बोले मुख्यमंत्री के मुंह पर तमाचा है।
अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी.के. ने कहा कि मार्च महीने में हुये दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में अकाली दल-भाजपा के उम्मीदवारों को जिताकर एक उदाहरण कायम किया था। इस चुनाव में यह स्पष्ट रूप से दिखा कि दिल्ली के लोगों को भाजपा-अकाली दल में पूरा विश्वास है और इसी बात की पुष्टि राजौरी गार्डन उपचुनाव में हुई है।
सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि मेरी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे लोक कल्याण के कार्यों को जाता है। भाजपा अकाली दल की राजौरी गार्डन में जीत और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसी जीत है जिसमें दिल्ली के लोगों ने न केवल अरविन्द केजरीवाल को अस्वीकार किया है बल्कि कांगे्रस पार्टी को भी इस चुनाव में हराया है जिसमें उसके प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन भी मतदाता हैं।
राजौरी गार्डन के पोलिंग बूथ जहां श्री अजय माकन ने अपना मतदान किया उसमें भाजपा को 350 वोट, आम आदमी पार्टी को 82 और कांग्रेस को केवल 81 वोट मिले हैं जो इन दोनों दलों को एक कड़ा संदेश देता है जो दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। निर्वाचित विधायक श्री मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि राजौरी गार्डन के मतदाताओं ने न केवल आम आमदी पार्टी के नकारात्मक प्रचार को अस्वीकार किया है बल्कि कांग्रेस को भी अस्वीकार किया है जो अपने आपको एक अनुभवी विकल्प के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे थे। श्री तरूष चुघ ने कहा कि दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता कल प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में विजय उत्सव मनायेंगे। सांसद डाॅ. उदित राज ने कहा कि यूं तो राजौरी गार्डन के सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, यह खुशी की बात है कि दलित मतदाताओं ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया और यही परिणाम दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment