आरक्षण बचाओ रथ यात्रा
आज आल इंडिया परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज के नेत्रत्व में सुबह आठ बजे से आरक्षण बचाओ रथ यात्रा की शुरुआत मंगोलपुरी से की गयी । अनुसूचित जाति/जनजाति के संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ लम्बी प्रतीक्षा के बाद बहुत बड़ा फ़ैसला लिया कि दिल्ली सरकार से सवाल जवाब किया जाए कि क्या हुआ उस वादे का जब अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के लिए प्रमुख मुद्दा दलित उद्धार बताया था । इनके चुनाव अभियान में सबसे आकर्षण की बात यह थी कि लाखों सफ़ाई कर्मचारियों, चपरासी, माली, दफ़्तरी, ड्राइवर. कंडक्टर और शिक्षक आदि को सत्ता में आते ही पक्का किया जाएगा । परिसंघ 1997 से डॉक्टर. उदित राज के नेत्रत्व में आरक्षण बचाने, दलित उत्पीड़न पर रोक और सम्मान के लिए लड़ता चला आ रहा है ।
डॉ. उदित राज ने यात्रा शुरू करते समय कहा कि दिनचर्या शुरू होते ही लोगों की शिकायत आने लगती है कि उनके साथ ठेकेदार और सरकार प्रतिदिन अन्याय करते है । वेतन या मज़दूरी का लगभग आधा हिस्सा ही मिल पाता है । जो अपने अधिकार की बात करते है उन्हें निकाल दिया जाता है । ठेकेदारी प्रथा से जितना शोषण कर्मचारियों और अधिकारियों का होता है वह देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में मिसाल है । केजरीवाल का सस्ते दर पर क़र्ज़ देकर कारोबार करने का वायदा भाषण तक ही सीमित रह गया । कहाँ गए वो 500 आदर्श स्कूल बनाने का वादा ।
आरक्षण बचाओ रथ यात्रा मंगोलपुरी से होते हुए अवंतिका चौक, अम्बेडकर भवन,नाहरपुर, सेक्टर 7, रोहिणी सेक्टर 16, सेक्टर 15, बालमिकी चौपाल बादली गाँव, संजय कालोनी, समयपुर बादली सिरसपुर रोड, कप्तान चौक, राजा पार्क चौक, वीर बाज़ार रोड, जहांगीरपुरी, खेड़ाकलाँ, होलंबी कलाँ मेट्रो, अलीपुर रानी चौक , स्वर्ण जयंती विहार, नरेला, रामदेव चौक नरेला, इत्यादि स्थानों से होते हुए संडे बाज़ार रोड यात्रा समाप्त होगी ।
Comments
Post a Comment