28 नवम्बर को जन आक्रोश दिवस घोषित किया गया है, दिल्ली कांग्रेस पूरी दिल्ली के गली और कूचों तक जन आक्रोश पर कार्यक्रम करेगी
Ø दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय को गलत तरीके और बिना तैयारियों के लागू करने के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड़ पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शन करने के लिए मार्च निकाला।
Ø जहां मोदी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हितेषी है वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी गरीबों के सच्चे हितेषी है- अजय माकन
Ø कांग्रेस पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश के मजदूर, किसान व गरीबों की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगी - अजय माकन
Ø पूरा देश के मजदूर, किसान, कर्मचारी और व्यापारी नोटबंदी के गलत तरीके से लागू करने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुच गए है तथा देश आर्थिक आपातकाल व आर्थिक अराजकता के माहौल से गुजर रहा है- अजय माकन
Ø प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह बताएं कि वे किन कारणों से संसद में नोटबंदी पर बोलने से कतरा रहे हैं- अजय माकन
नई दिल्ली, 23 नवम्बर, 2016: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज श्री अजय माकन की अगुवाई में मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय को गलत तरीके और बिना तैयारियों के लागू करने के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड़ पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शन करने के लिए मार्च निकाला। कांग्रेस के इस मार्च को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। आज के इस मार्च में श्री अजय माकन के अलावा मुख्यरुप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया कमेटी चैयरमेन रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद सज्जन कुमार, रमेश कुमार, महाबल मिश्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीब सिंह, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार अरविन्द्र सिंह लवली, डा0 नरेन्द्र नाथ, डा0 ए0 के0 वालिया, हारुन यूसूफ, डा0 किरण वालिया, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, निगम के विपक्ष के नेता मुकेश गोयल, फरहाद सूरी, वरयाम कौर, ब्रहम यादव, चतर सिहं, महमूद जिया, ओम प्रकाश बिधूड़ी, सेवा दल के मुख्य संगठक श्री दिनेश्वर त्यागी, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, जिला व ब्लाक अध्यक्षों के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिये ‘‘मोदी मित्र खुशहाल है, जनता बेहाल है’’, ‘‘खत्म रोजगार, बंद कारोबार, फैल है मोदी सरकार’’, ‘‘ये कैसा फरमान है, गरीब परेशान है’’ आदि नारे लगा रहे थे।
श्री अजय माकन ने कहा कि नोटबंदी के पीछे एक बहुत बडा घोटाला है जिसके तहत गरीब लोगों का पैसा अमीर लोगों के कर्जे माफ करने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश मानो रुक सा गया है क्योंकि मोदी सरकार के कारण देश के लोगों को अपना ही पैसा निकालने के लिए बैंको व एटीएम की लाईनों में घंटों -घंटों लगना पड़ रहा है। पूरे देश का विकास मानो रुक सा गया है। जिसके कारण मजदूर, कर्मचारी, किसान, व्यापारी खाली बैठे हुए है। श्री अजय माकन ने कहा कि जब दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया था उस समय ज्यादातर पुर्नवास व अनाधिकृत कालोनियों, जे.जे कालोनी, देहात व गांव के क्षेत्रों के लोगों भरपूर समर्थन दिखाकर यह सिद्ध कर दिया था कि वे मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ है।
श्री माकन ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था जहां पर अमीरों से पैसा लेकर गरीबों में बांटा गया था परंतु आज ठीक उल्टा हो रहा है। गरीब बैंकों की लम्बी-लम्बी लाईनों में खड़े है और अपने ही खून पसीने के पैसे को लेने के लिए घंटों लाईनों में इंतजार करते है।
श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैंसले को बिना तैयारी व गलत तरीके से लागू करने के कारण 70 मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। और लोगों को घंटो बैंको व एटीएम की लाईनों में खड़ा होना पड़ रहा है तथा कई माँ-बापों को अपने बच्चों की शादियां भी स्थगित करनी पड रही है। किसानों की दशा तो और भी खराब है क्योंकि नकदी की कमी के कारण उसकी फसल खरीदने वाला कोई नही है। श्री माकन ने कहा कि श्री मोदी का यह दावा कि नोटबंदी के कारण काला धन बाहर निकलेगा यह झूठ साबित हुआ है क्योंकि गरीब लोग परेशानियां झेल रहे है और अमीर व बड़े-बड़े उद्योगपति अपने घरों में आराम से बैठे हुए है।
श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के तुगलकी फरमान के कारण पूरे देश में आर्थिक आपातकाल व आर्थिक अराजकता फैली हुई है क्योंकि देशवासियों को लम्बी-लम्बी लाईनों में लगना पड़ रहा है क्योंकि बैंक में न तो पैसा है और न ही प्रबंधन है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का यह कदम एक व्यक्ति का निर्णय है तथा उसकी इमेज बिल्ंिडग के लिए सब किया जा रहा है।
श्री माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश के प्रधानमंत्री को चल रहे संसद सत्र में उपस्थित होकर नोटबंदी को गलत तरीके से लागू करने के पीछे के कारणों की जानकारी देने की भी परवाह नही है जबकि इस प्रकार के विषयों पर चर्चा करने के लिए संसद से बड़ा कोई प्लेट फार्म नही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राक कंसर्ट में ऐसे विषयों पर बोलते है परंतु संसद में नोटबंदी के विषय पर बोलने से कतरा रहे है। श्री माकन ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी किसको फायदा पहुचाने के लिए लागू की गई थी क्योंकि सिर्फ गरीब लोग ही लम्बी कतारों में लगे हुए है और एक भी अमीर व्यक्ति को इन कतारों में नही देखा गया है। श्री माकन ने कहा कि सरकार की असफलता के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के गलत तरीके से व बिना तैयारी के लागू करने के कारण आज देश में आर्थिक आपातकाल लगा हुआ है। क्योंकि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। लोगों ने दिल्ली से वापस जाना शुरु कर दिया है क्योकि गरीबों व आम जनता का दिल्ली में जीना दूभर हो गया है।
Comments
Post a Comment