आप पार्टी व उसके नेताओं की करनी व कथनी में कितना फर्क है व साफ जाहिर हो गया है-: अजय माकन

Ø    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज राजघाट पर, आप पार्टी के नेता द्वारा अपने ब्लॉग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीप्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहरलाल नेहरु तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में एक घंटे का ‘‘मौन व्रत’’ किया।
Ø    आप पार्टी व उसके नेताओं ने राजनीतिक का स्तर इतना नीचे गिरा दिया जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती- अजय माकन


नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर आप पार्टी के शीर्ष नेता द्वारा एक ब्लॉग में आप पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार के हाल ही के प्रकरण को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीप्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नहेरु व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ हाथों पर काली पट्टी बांध करसत्याग्रह के द्वारा व बिना नारे के एक घंटे का ‘‘मौन व्रत’’ किया ताकि आम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवाल व आशुतोष को भगवान सद्बुद्धि दे।
राजघाट पर आज के मौन व्रत में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी.चाकोपूर्व सांसद श्री सज्जन कुमार व श्री महाबल मिश्रापूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चैपड़ा व श्री अरविन्दर सिंह लवलीपूर्व मंत्री दिल्ली सरकार श्री हारुन यूसूफडा0 नरेन्द्र नाथश्रीमती किरण वालियापूर्व विधायक सर्वश्री मुकेश शर्माहसन अहमदमतीन अहमद,अमरीश गौतमभीष्म शर्माकुंवर करण सिंहराजेश जैनविपिन शर्माराम सिंह नेताजीअनिल भारद्वाजनिगम में विपक्ष के नेता मुकेश गोयलश्री चतर सिंहब्रहम यादवदिनेश्वर त्यागी मुख्य रुप से मौजूद थे।    

श्री माकन ने कहा कि राजघाट पर गांधी जी के चरणों में बैठकर जिस आप पार्टी का निर्माण हुआ था आज उसी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अपने ब्लॉग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीप्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नहेरु व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ टिप्पणी करते हैजिससे साफ जाहिर हो जाता है कि आप पार्टी ने राजनीतिक स्तर को इतना नीचे गिरा दिया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी। श्री माकन ने कहा कि अब साफ तौर पर यह जाहिर हो गया है कि आप पार्टी व उसके नेताओं की करनी और कथनी में कितना फर्क है। उन्हांेने कहा कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष द्वारा की गई टिप्पणी में कही न कहीं शायद आप पार्टीअरविन्द केजरीवाल और उनके अन्य वरिष्ठ नेताओं की सहमति रही होगीतभी इस प्रकार की निन्दनीय टिप्पणी की गई।

महात्मा गांधी जी का यह कोट आम आदमी पार्टी पर सार्थक सिद्ध होता है जो वर्तमान पस्थितियों में अनैतिकता और भ्रष्टाचार फंसी हुई है। “I can retain neither respect nor affection for Government which has been moving from wrong to wrong in order to defend its immorality”  . ‘‘उस सरकार के लिए मेरे मन में कोई भी सम्मान और स्नेह नही है जो अपनी अनैतिकता को साबित करने के लिए गलत पर गलत कर रही है’’

श्री माकन ने कहा कि आज का हमारा ‘‘मौन व्रत’’ दिल्ली में हुए आप पार्टी के पूर्व मंत्री श्री संदीप कुमार के प्रकरण के खिलाफ ही नही बल्कि इस संदर्भ में पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ आ रही शिकायतों के विरोध में भी था।  श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महात्मा गांधी के दिखाऐ रास्ते पर चलकर देश सेवा की है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ की जाने वाली किसी भी अभद्र टिप्पणी का हमेशा विरोध करेगी और उनका अपमान नही सहेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED