आप पार्टी जो ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स जैसे गरीब लोगों की वोट लेकर सत्ता में आई थी, लोगों की अनदेखी करनी शुरु कर दी : अजय माकन
Ø कांग्रेस पार्टी ऑटो टैक्सी चालकों की लड़ाई न सिर्फ सड़कों पर लड़ेगी बल्कि यदि उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोर्ट भी जाना पड़ा तो पीछे नही हटेगी : अजय माकन
Ø दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स कांग्रेस ने अपनी छः मांगों का रोड़मेप तैयार किया जिसकों कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ाऐगी।
Ø कांग्रेस पार्टी जो वायदा करती है वह हमेशा निभाती है : अजय माकन
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऑटो चालको की सच्ची हितेषी है तथा वह आम आदमी पार्टी की तरह इनको धोखा नही देगी। श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऑटो टैक्सी ड्राईवर जैसे गरीब लोगों के वोटों के दम पर ही सत्ता में आई थी और आज उन्हीं की अनदेखी करके उनकी रोजी रोटी कमाने पर भी संकट पैदा कर रही है। श्री माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार एक तरफ तो ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवाओं को नियम कानूनों में छूट देती नजर आ रही है जबकि ऑटो टैक्सी चालकों को परेशान करने के लिए नियम व कानून का सहारा लिया जा रहा है। श्री माकन ने कहा कि हम ऑटो व टैक्सी चालकों को कोई भी ऐसा झूठा वायदा नहीं करेंगे जिसको हम पूरा न कर सकें। दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स कांग्रेस ने आज कोंस्टीट्यूशन क्लब में आज एक सभा का आयोजन किया जिसमें ऑटो व टैक्सी ड्राईवरों ने अपनी परेशानियों को रखा तथा अपनी मांगों को विभिन्न प्रतिनिधियों ने जिक्र किया। सभा में श्री अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, श्री अमन पंवार, एडवोकेट सुनील कुमार, जितेन्द्र बघेल, कालू भैया, अरविन्द सिंह, राम कुमार हिन्द, अजीत सिंह पाल, सुरजन सिंह,चन्द्रभान, ललित प्रधान, सुभाष चन्द व हुक्म सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे। श्री माकन ने कहा कि मैं खुद दिल्ली सरकार में थोड़े समय के लिए परिवहन मंत्री बना था तथा मैंने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192ए को हटा दिया था क्योंकि इसकी आड़ में ऑटो व टैक्सी चालकों पर ज्यादतियां की जाती थी श्री माकन ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कोई भी टैक्सी बिना मीटर के नही चल सकती। परंतु ओला-उबर टैक्सियां बिना मीटर के दिल्ली में चल रही है। पता नही क्यों सरकार ने उन्हें ऐसी छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि ऑटो टैक्सी चालकों के साथ सरकार द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार नही किया जाना चाहिए। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में और ज्यादा ऑटो परमिट देने की नीति पर काम किया था जिसमें दलितों, महिलाओं, पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात थी। परंतु आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने आते ही 10 हजार परमिट बिना किसी ठोस नीति के अपने अपने लोगों को बांटने शुरु कर दिए थे और जिसमें भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया था।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स कांग्रेस के द्वारा बनाऐ गए 6 पाईंट हमारे लिए दिशा निर्देश होंगे तथा हम ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। श्री माकन ने कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो हम ऑटो टैक्सी चालकों की लड़ाई न सिर्फ सड़कों पर लड़ेंगे बल्कि उनको न्याय दिलाने के लिए कोर्ट का भी सहारा लेंगे जैसे कि हमने रेहड़ी पटरीवालों व झुग्गी झौपड़ी वालों के अधिकारों के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करके उनके हितों की रक्षा के लिए आदेश करवाऐ थे।
दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राईवर्स कांग्रेस ने अपनी छः मांगों का रोड़मेप तैयार किया जिसकों कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ाऐगी तथा कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी। ये मांगे इस प्रकार है।
1. ऑटो टैक्सी के मुकाबले ओला-उबर को सरकारी मानको में रियायत क्यों दी जा रही है?
2. खुल्लर कमेटी के अनुसार INDEX पर आधारित सालाना किराया वृद्धि ऑटोमेटिक की जाऐ।
3. बढ़ाया गया बीमा वापिस लिया जाये।
4. DIMTS द्वारा सिम व किराये के नाम पर अवैध वसूली को रोका जाये।
5. कमर्शियल लाईसेंस बनवाते समय ट्रेनिंग (IDTR) की बढ़ी हुई फीस व शिक्षा की अनिवार्यता खत्म किया जाये।
6. 10000 ऑटो परमिट को तुरंत जरुरतमंद लोगों को दिया जाये।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको ने ऑटो टैक्सी चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ी है और ऑटो टैक्सी चालकों पर कानून की आड़ में की जाने वाली जादतियों के हम खिलाफ है तथा यदि जरुरत पड़ी तो हम उनके लिए संघर्ष करेंगे।
Comments
Post a Comment