न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के सोशल मीडिया पर बिहार के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर जंतर-मंतर पर एक जोरदार प्रदर्शन किया
नई दिल्ली, 30 सितम्बर 2016 दिल्ली में हजारों पूर्वाचलवासियों ने आज कांग्रेस कमेटी की पूर्वाचंल कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवजी सिंह व पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा के नेतृत्व में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के बिहार के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ जंतर मंतर पर एक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मौजूद पूर्वाचंलवासी काटजू के विरोध में नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा व दिल्ली पूर्वाचंल कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवजी सिंह सहित सभी जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष व पूर्वांचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी मौजूद थी। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा ने कहा कि हम पूर्व न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के द्वारा बिहार पर दिए गए विवादित बयान की भत्र्सना करते है। उन्होंने कहा कि श्री काटजू अपनी मानसिकता खो बैठे है तभी वे ऐसे भारत को तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि न्यायधीश काटजू साहब को बिहार के इतिहास को जानना चाहिए कि किस प्रकार बिहार में गौतमबुद्ध,भगवान महावीर, सम्राट अशोक, चाणक्य, डा0 राजेन्द्र प्रसाद जैसी सख्सियत तथा गुरु गोबिन्द सिंह जैसे महापुरुष बिहार की भूमि में पैदा हुए थे तथा वीर कुवंर जैसे यौद्धा हुए जिन्होंने 80 वर्ष की उम्र में तलवार के द्वारा लड़ाई करके अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। काटजू साहब को यह भी पता नही है कि बिहार की भूमि से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी जिसके बाद अंग्रेजों की जड़े हिल गई थी। श्री मिश्रा ने कहा कि मैं भारत के उन जवानों को बधाई देता हूँ जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उसका जवाब दिया है जबकि श्री काटजू देश के जवानों का मनोबल बढ़ाने की बजाय ऐसे बयान दे रहे है।
श्री महाबल मिश्रा ने सरकार से यह मांग की कि श्री काटजू के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये क्योंकि उन्होंने दिल्ली में ही रह रहे तकरीबन 40 लाख पूर्वाचंलवासियों की भावनाओं को ठेस पहुचाई है। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार ने उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नही की तो पूर्वाचंल कांग्रेस श्री काटजू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का विकल्प भी ढूंढने को मजबूर होगी।
Comments
Post a Comment