‘आप’ के कुछ नेता पोर्न साइट चलवाते हैं, कुछ पोर्न स्टार हैं और कुछ आनंद लेकर बचाव करते है
आशुतोष की असभ्य टिप्पणियों के बाद आज हम अरविन्द केजरीवाल से उम्मीद करते हैं कि उनके दिल में अगर भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए सम्मान है तो वह आशुतोष के लिखे इस लेख पर वक्तव्य दें, या तो वह आशुतोष के लेख का समर्थन करें या फिर आशुतोष को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें: सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें आज की यह पत्रकारवार्ता सम्बोधित करते हुये अत्यंत वेदना हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजनीति को आज इस स्तर तक गिया दिया है कि आज के विषय पर बोलना भी अत्यंत शर्मसार करता है। पत्रकारवार्ता में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत उपस्थित थीं। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार के पोर्नकृत्यों एवं केजरीवाल दल के आशुतोष के बचाव लेख और पोर्न साइट चलवाने के आरोपित सोमनाथ भारती के मामले को याद कर जो स्थिति हम देख रहे हैं उसे देखने के बाद आज हम कह सकते हैं कि यह आम आदमी पार्टी नहीं यह पोर्न पार्टी है जिसके कुछ नेता पोर्न साइट चलवाते हैं तो कुछ पार्न स्टार बनकर नाम कमाते हैं बाकी उनको देख-देख कर आनंदित हो बचाव में लेख लिखते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रदेश मंत्री श्रीमती पूनम पराशर झा एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने एक समाचार चैनल पर जो एक अंग्रेजी लेख लिखा है उसने ना सिर्फ राजनीति बल्कि भारतीय संस्कृति को भी तार-तार किया है। अपने लेख में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घनिष्ठतम मित्र आशुतोष ने जिस बेशर्मी से अपने साथी नेता और बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव करने का प्रयास किया है भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि उसने आशुतोष सहित पूरी आम आदमी पार्टी के चारित्रिक एवं मानसिक विकास पर प्रश्न चिन्ह लगा दिये हैं।
उन्होंने कहा कि आशुतोष ने सभी मर्यादाओं को तोड़कर जिस तरह महात्मा गांधी का चारित्रिक हनन करने का प्रयास किया है उसने हर भारतीय को क्षुब्ध किया है। दुख का विषय है कि जिस राष्ट्रपिता की समाधि पर गाहे-बजाहे उपासना करने अरविन्द केजरीवाल के साथ खुद आशुतोष भी अनेक बार गये आज अपने एक निर्लज्जा साथी का बचाव करने हेतु उन्हीें महात्मा गांधी को अपमानित करने में भी शर्म महसूस नहीं हुई। आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी और कुछ अन्य नेताओं के विषय में की असभ्य टिप्पणियों के बाद आज हम अरविन्द केजरीवाल से उम्मीद करते हैं कि उनके दिल में अगर भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अंश भर भी सम्मान है तो वह आशुतोष के लिखे इस लेख पर देश को अपना वक्तव्य दें, या तो वह आशुतोष के लेख का समर्थन करें या फिर आशुतोष को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें।
उन्होंने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ आशुतोष ने लच्छेदार तरीके से वीडिओ में दिखे कृत्यों पर बोला है उसके चलते ऐसा लगता है कि मानो संबंधित महिला को वह चारित्रिक रूप से कमजोर दिखाने का प्रयास कर रहे हों। जिस तरह उन्होंने अपने लेख में यह प्रश्न रखे हैं कि सेक्स वीडिओ पर चर्चा क्यों होनी चाहिए, इसे जनता के बीच क्यों रखा गया, एक व्यक्ति के मामले को पार्टी से क्यों जोड़ा गया, क्यों सुर्खियां बन रही हैं और संदीप कुमार ने गलत किया क्या है ? इन सबको पढ़कर ऐसा लगता है मानो वो यह कहना चाहते हैं कि इस तरह की घटनायें तो देश में हर घर में देखने को मिलती हैं या कम से कम आम आदमी पार्टी परिवार में तो यह सब आम बात है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय ने कहा कि केजरीवाल दल के सत्ता में आते ही यह तो स्पष्ट था कि इस दल में ना तो महिलाओं के लिए सम्मान है और ना ही स्थान है पर जो घटनाक्रम और उस पर आम आदमी पार्टी नेतृत्व का रवैया रहा है उसे देखकर लगता नहीं कि इस आम आदमी पार्टी के नेता अपने परिवार की महिलाओं को भी सम्मान देते होंगे। जिस तरह महिलाओं से अभद्रता पर विधायकों का बचाव किया गया, पार्टी की कार्यकत्र्ता श्रीमती सोनी मिश्रा को आशुतोष ही नहीं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद उनकी आत्महत्या के लिए आरोपित पार्टी नेताओं से कम्प्रोमाइज (समझौता) करने को कहा या जिस तरह दिल्ली की सत्ता में या आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से महिलाओं को दूर रखा गया है वह स्पष्ट दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी नेतृत्व किस हद तक महिलाओं को केवल उपभोग की वस्तु की तरह देखते हैं।
श्रीमती शिखा राय ने कहा कि आशुतोष के इस लेख के बाद भी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति मालीवाल की चुप्पी का कारण समझ से परे है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की महिलायें उम्मीद करती थीं कि दिल्ली महिला आयोग इस असभ्य लेख के बाद आशुतोष को नोटिस देगा पर जिस तरह वह चुप हैं आज लगता है कि जिस आम आदमी पार्टी परिवार से वह स्वयं आई हैं वहां ऐसे मामलों को बिलकुल उसी तरह देखा जाता है जिस तरह आशुतोष ने दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम आशुतोष को यह भी बताना चाहते हैं कि जिस तरीके के कृत्य का वह समर्थन कर रहे हैं वह कोई निजी मामला नहीं एक मंत्री के जीवन से जुड़ा मामला है, आई.पी.सी. की धारा 376 के अंतर्गत जुर्म है। साथ ही दो शादी सुदा व्यक्तियों द्वारा इस तरह के संबंध बनाना व्याभिचार कहलाता है जो एक कानूनी जुर्म है। हम समाज को इस पतन पर नहीं जाने देंगे।
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष के लेख में वही मानसिकता दिखती है जैसी कभी कभी हमें देश के एक बड़े विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र नेताओं के बीच भी देखने को मिली है। यह एक वो सभ्यता है जो भारत को उस दिशा में ले जाना चाहती है जहां मार्कसिस्ट विचारधारा से जुड़े कुछ देश ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिम भी पहुंच कर अब पछता रहा है।
श्रीमती सहरावत ने कहा कि केजरीवाल दल के नेता आशुतोष की यह टिप्पणी ने सामाजिक मूल्यों को उस वक्त ठेस पहुंचाई है जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी ने देश में सामाजिक स्तर पर अनेक कार्यक्रम जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सुकन्या योजना आदि प्रस्तुत किये हैं। देश देख रहा है कि एक ओर भाजपा है जो महिला सम्मान और विकास के लिए सामाजिक योजनायें ला रही है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी जैसा दल हैं जो महिलाओं को उपभोग और खेल की बस्तु की तरह देखता है। पत्रकारवार्ता में उपस्थित नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में हो या राजनीति में मूल्यों के इस पतन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें आज की यह पत्रकारवार्ता सम्बोधित करते हुये अत्यंत वेदना हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजनीति को आज इस स्तर तक गिया दिया है कि आज के विषय पर बोलना भी अत्यंत शर्मसार करता है। पत्रकारवार्ता में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत उपस्थित थीं। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार के पोर्नकृत्यों एवं केजरीवाल दल के आशुतोष के बचाव लेख और पोर्न साइट चलवाने के आरोपित सोमनाथ भारती के मामले को याद कर जो स्थिति हम देख रहे हैं उसे देखने के बाद आज हम कह सकते हैं कि यह आम आदमी पार्टी नहीं यह पोर्न पार्टी है जिसके कुछ नेता पोर्न साइट चलवाते हैं तो कुछ पार्न स्टार बनकर नाम कमाते हैं बाकी उनको देख-देख कर आनंदित हो बचाव में लेख लिखते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रदेश मंत्री श्रीमती पूनम पराशर झा एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने एक समाचार चैनल पर जो एक अंग्रेजी लेख लिखा है उसने ना सिर्फ राजनीति बल्कि भारतीय संस्कृति को भी तार-तार किया है। अपने लेख में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घनिष्ठतम मित्र आशुतोष ने जिस बेशर्मी से अपने साथी नेता और बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव करने का प्रयास किया है भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि उसने आशुतोष सहित पूरी आम आदमी पार्टी के चारित्रिक एवं मानसिक विकास पर प्रश्न चिन्ह लगा दिये हैं।
उन्होंने कहा कि आशुतोष ने सभी मर्यादाओं को तोड़कर जिस तरह महात्मा गांधी का चारित्रिक हनन करने का प्रयास किया है उसने हर भारतीय को क्षुब्ध किया है। दुख का विषय है कि जिस राष्ट्रपिता की समाधि पर गाहे-बजाहे उपासना करने अरविन्द केजरीवाल के साथ खुद आशुतोष भी अनेक बार गये आज अपने एक निर्लज्जा साथी का बचाव करने हेतु उन्हीें महात्मा गांधी को अपमानित करने में भी शर्म महसूस नहीं हुई। आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी और कुछ अन्य नेताओं के विषय में की असभ्य टिप्पणियों के बाद आज हम अरविन्द केजरीवाल से उम्मीद करते हैं कि उनके दिल में अगर भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अंश भर भी सम्मान है तो वह आशुतोष के लिखे इस लेख पर देश को अपना वक्तव्य दें, या तो वह आशुतोष के लेख का समर्थन करें या फिर आशुतोष को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें।
उन्होंने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ आशुतोष ने लच्छेदार तरीके से वीडिओ में दिखे कृत्यों पर बोला है उसके चलते ऐसा लगता है कि मानो संबंधित महिला को वह चारित्रिक रूप से कमजोर दिखाने का प्रयास कर रहे हों। जिस तरह उन्होंने अपने लेख में यह प्रश्न रखे हैं कि सेक्स वीडिओ पर चर्चा क्यों होनी चाहिए, इसे जनता के बीच क्यों रखा गया, एक व्यक्ति के मामले को पार्टी से क्यों जोड़ा गया, क्यों सुर्खियां बन रही हैं और संदीप कुमार ने गलत किया क्या है ? इन सबको पढ़कर ऐसा लगता है मानो वो यह कहना चाहते हैं कि इस तरह की घटनायें तो देश में हर घर में देखने को मिलती हैं या कम से कम आम आदमी पार्टी परिवार में तो यह सब आम बात है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा राय ने कहा कि केजरीवाल दल के सत्ता में आते ही यह तो स्पष्ट था कि इस दल में ना तो महिलाओं के लिए सम्मान है और ना ही स्थान है पर जो घटनाक्रम और उस पर आम आदमी पार्टी नेतृत्व का रवैया रहा है उसे देखकर लगता नहीं कि इस आम आदमी पार्टी के नेता अपने परिवार की महिलाओं को भी सम्मान देते होंगे। जिस तरह महिलाओं से अभद्रता पर विधायकों का बचाव किया गया, पार्टी की कार्यकत्र्ता श्रीमती सोनी मिश्रा को आशुतोष ही नहीं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद उनकी आत्महत्या के लिए आरोपित पार्टी नेताओं से कम्प्रोमाइज (समझौता) करने को कहा या जिस तरह दिल्ली की सत्ता में या आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से महिलाओं को दूर रखा गया है वह स्पष्ट दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी नेतृत्व किस हद तक महिलाओं को केवल उपभोग की वस्तु की तरह देखते हैं।
श्रीमती शिखा राय ने कहा कि आशुतोष के इस लेख के बाद भी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति मालीवाल की चुप्पी का कारण समझ से परे है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की महिलायें उम्मीद करती थीं कि दिल्ली महिला आयोग इस असभ्य लेख के बाद आशुतोष को नोटिस देगा पर जिस तरह वह चुप हैं आज लगता है कि जिस आम आदमी पार्टी परिवार से वह स्वयं आई हैं वहां ऐसे मामलों को बिलकुल उसी तरह देखा जाता है जिस तरह आशुतोष ने दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम आशुतोष को यह भी बताना चाहते हैं कि जिस तरीके के कृत्य का वह समर्थन कर रहे हैं वह कोई निजी मामला नहीं एक मंत्री के जीवन से जुड़ा मामला है, आई.पी.सी. की धारा 376 के अंतर्गत जुर्म है। साथ ही दो शादी सुदा व्यक्तियों द्वारा इस तरह के संबंध बनाना व्याभिचार कहलाता है जो एक कानूनी जुर्म है। हम समाज को इस पतन पर नहीं जाने देंगे।
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष के लेख में वही मानसिकता दिखती है जैसी कभी कभी हमें देश के एक बड़े विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र नेताओं के बीच भी देखने को मिली है। यह एक वो सभ्यता है जो भारत को उस दिशा में ले जाना चाहती है जहां मार्कसिस्ट विचारधारा से जुड़े कुछ देश ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिम भी पहुंच कर अब पछता रहा है।
श्रीमती सहरावत ने कहा कि केजरीवाल दल के नेता आशुतोष की यह टिप्पणी ने सामाजिक मूल्यों को उस वक्त ठेस पहुंचाई है जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी ने देश में सामाजिक स्तर पर अनेक कार्यक्रम जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सुकन्या योजना आदि प्रस्तुत किये हैं। देश देख रहा है कि एक ओर भाजपा है जो महिला सम्मान और विकास के लिए सामाजिक योजनायें ला रही है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी जैसा दल हैं जो महिलाओं को उपभोग और खेल की बस्तु की तरह देखता है। पत्रकारवार्ता में उपस्थित नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में हो या राजनीति में मूल्यों के इस पतन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
Comments
Post a Comment