दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यालय में एक मेडिकल कंट्रोल रुम की स्थापना भी की
Ø दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारियों के समाधान हेतू अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक वाट्सएप व एसएमएस हैल्पलाईन नम्बर 9891620771 जारी किया जिसमें मरीजों द्वारा मिलने वाली शिकायतों का निवारण किया जायेगा।
Ø दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की असफलताओं को उजागर करने के लिए 16 सितम्बर को दिल्ली की 70 विधानसभाओं में ‘‘भगौड़ा दिवस’’ मनाने का ऐलान किया।
Ø आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के लिए करोड़ो रुपये फूँक दिए जहां पर दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल तथा भाजपा की केन्द्र सरकार की शक्तियों पर चर्चा हुई तथा दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाली समस्याओं का जिक्र तक नही हुआ- अजय माकन
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के एक मेयर दिल्ली के लोगों को चिकनगुनिया, डेंगू तथा मलेरिया जैसी बीमारियों से जूझने के लिए छोड़कर बाहर चले गए। दिल्ली कांग्रेस ने आज चिकनगुनिया तथा डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए वाट्सएप व एस.एम.एस. के लिए हैल्पलाइन नम्बर 9891620771 जारी किया जिसको कि नेशनल मेडिकल फोरम के अध्यक्ष डा0 प्रेम अग्रवाल व उनकी टीम प्रदेश कार्यालय में बने कंट्रोल रुम से चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित लोगों की मदद करेगी। श्री माकन ने कहा कि हमने इस हैल्पलाईन को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जारी किया है ताकि हम युद्ध स्तर पर इन बीमारियों से लड़ सकें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों द्वारा दिल्ली में काम न करके दिल्ली की जनता को उसके हाल पर छोड़कर पंजाब, गोवा तथा अन्य राज्यों में भाग जाने को लेकर 16 सितम्बर दिन शुक्रवार को दिल्ली की 70 विधानसभाओं में धरने व प्रदर्शनों का आयोजन करेगी। संवाददाता सम्मेलन में श्री अजय माकन के साथ मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी मौजूद थी।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल बैंगलूरु गए हुए है, उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड गए हुए है तथा दिल्ली के उपराज्यपाल व एक मेयर भारत से बाहर है, उनको जल्द से जल्द अपनी यात्रा बीच में ही रोक कर दिल्ली वापस आ जाना चाहिए। ताकि दिल्ली में फैली महामारी जैसी स्थिति से निपटा जा सके। क्योंकि दिल्ली में प्रशासन व्यवस्था चरमरा गई है। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेडिकल कंट्रोल रुम के द्वारा चिकनगुनिया व डेंगू मरीजों को उचित निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा और यदि जरुरत पड़ी तो उनके मामलों को संबधित कांग्रेस के जिला व ब्लाक अध्यक्षों को उनकी मदद के लिए सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए उचित निर्देश दिए जायेंगे।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में चिकनगुनिया व डेंगू जैसी महामारी फैलने के पीछे आम आदमी पार्टी की नाकामियां है क्योंकि उन्होंने मानसून की बारिश आने से पहले कोई तैयारी नही की थी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष डेंगू व चिकनगुनिया के कारण हुई मौतों से आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने कोई सबक लिया है और दिल्ली सरकार के पी.डब्लू.डी. विभाग के पास जो 1014 सड़के है उनके नालों की गाद (Desilting) 15 मई 2016 तक निकाल दी जानी चाहिए थी। परंतु बड़े दुख की बात है कि 6 जुलाई 2016 तक केवल 30% नालों की गाद निकाली गई थी। जिसके कारण दिल्ली में जगह-जगह पानी भरा और मच्छर पैदा हुए। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार चिकनगुनिया व डेंगू के मामलों के सही आंकड़ो को छुपा रही है। उन्होंने कहा कि हम संबधित विभागों से यह मांग करते है कि चिकनगुनियां व डेंगू के मामलों के सही आंकड़े जारी करे ताकि इन बीमारियों से बचने के उचित उपाय किए जा सके। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में ये बीमारियां इस कदर फैली है कि शायद ही कोई ऐसा घर होगा जो इन बीमारियों की चपेट में ना आया हो।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने करोड़ो रुपये दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के लिए खर्च कर दिए जिसमें सिर्फ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल तथा भा.ज.पा. की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार के अधिकारों की चर्चा हुई। जबकि दिल्ली में चिकनगुनिया व डेंगू के कारण फैले महामारी जैसे हालातों पर कोई चर्चा नही हुई। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपराज्यपाल, महापौर को अपने सारे मतभेद भुलाकर एक टेबल पर बैठकर दिल्ली के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल दिल्ली का शासन नही चला सकते है तो दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे। कांग्रेस पार्टी मौजूद वर्तमान स्थितियों में दिल्ली का शासन सफलतापूर्वक चलाने के लिए तैयार है। क्योंकि कांग्रेस ने दिल्ली में 15 साल तक सफल शासन चलाया है। श्री माकन ने कहा कि जब कांग्रेस दिल्ली में शासन में थी तब भी उपराज्यपाल तथा एन.डी.ए. की केन्द्र सरकार के साथ काफी समस्यायें थी परंतु कांग्रेस सरकार ने अपने मतभेदों को एक तरफ रख कर दिल्ली के विकास के लिए कार्य किए। कांग्रेस की दिल्ली सरकार मानसून बारिश से पहले तैयारियों के लिए संबधित विभागों की बैठक किया करती थी ताकि मानसून की बारिश के समय दिल्ली में समस्यायें पैदा न हो। श्री माकन ने कहा कि कई बार कांग्रेस की दिल्ली सरकार को अपनी पंसद के अधिकारी भी नही मिलते थे परंतु फिर भी कांग्रेस ने दिल्ली का शासन बड़ी सफलतापूर्वक चलाया। श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर दिल्ली की जनता व उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है जबकि केजरीवाल व उसके मंत्री पंजाब, गोवा तथा गुजरात में अपनी राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि की संभावना तलाशने में लगे हुए है जबकि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को एक अप्रत्याशित बहुत देकर दिल्ली की गद्दी पर बैठाया था।
Comments
Post a Comment