दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा ने जाकिर नाइक डोनेशन मुद्दे पर राजीव गांधी फाउन्डेशन के कार्यलय पर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा कार्यकत्र्ताआंे ने आज विवादास्पद धार्मिक नेता जाकिर नाइक द्वारा दिये गये चंदे को राजीव गांधी फाउन्डेशन द्वारा स्वीकार किये जाने के विरूद्ध फाउन्डेशन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। “कांग्रेस का हाथ जाकिर नाइक के साथ“ जैसे नारे लगाते हुये प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के विरूद्ध भी नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्री सुनील यादव और सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने किया। सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान फाउन्डेशन द्वारा चंदे के रूप में एक बड़ी रकम स्वीकार किया जाना यह दर्शाता है कि जाकिर नाइक को कुछ फायदा अवश्य मिला होगा जिसके बारे में अब यह सिद्ध हो गया है कि वह छुपे पर्दे आतंकवादी तत्वों को धन उपलब्ध कराते थे और धर्म परिवर्तन करवाने में भी लिप्त थे।
दिल्ली भाजपा महिला नेताओं ने मनीष सिसोदिया द्वारा की गई टिप्पणी के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से भेंट की
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा महिला नेताओं ने आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मालीवाल से मिलकर एक ज्ञापन दिया जिसमें यह मांग की गई है कि आयोग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनके द्वारा इस टिप्पणी के लिए कड़ी निंदा करनी चाहिए कि परिवार के भीतर घरेलू हिंसा और महिलाओं के उत्पीड़न के मुद्दे निजी मामले होते हैं।
ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया है कि दिल्ली महिला आयोग विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत के उस ट्वीट पर रिपोर्ट मांगे जिसमें उन्होंने यह संकेत दिया है कि सत्ताधारी दल की एक महिला कार्यकत्र्ता का शायद पार्टी के भीतर के ही किसी व्यक्ति ने बलात्कार किया था और उसे 6 महीने का गर्भपात करने के लिए बाध्य किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती किरण चड्डा, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्रीमती नीमा भगत, श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती अरूणा रावत, श्रीमती मुकुल अग्रवाल, श्रीमती सत्या जोशी, श्रीमती रितु अरोड़ा, श्रीमती फरजाना खान, श्रीमती संतोष गोयल एवं श्रीमती माया बिष्ट सम्मिलित थीं।
दिल्ली महिला आयोग के बाहर पत्रकारों से बात करते हुये भाजपा महिला नेता श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि आज हम दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मालीवाल से मिले और उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया। यदि महिला आयोग, महिलाओं से संबंधित इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करता तो हम उसे इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए बाध्य करने को सभी प्रजातांत्रिक उपायों का उपयोग करेंगी।
Comments
Post a Comment