केजरीवाल व उसके क्रिमिनल, भ्रष्ट , महिलाओं पर उत्पीड़न करने वाले विधायक व मंत्रियों के ख़िलाफ़ पोल खोल यात्रा
श्री प्रवेश वर्मा सांसद के नेतृत्व केजरीवाल व उसके क्रिमिनल, भ्रष्ट , महिलाओं पर उत्पीड़न करने वाले विधायक व मंत्रियों के ख़िलाफ़ पोल खोल यात्रा का आरम्भ हुआ । 18 ऑटो पर केजरीवाल व उसके क्रिमिनल, भ्रष्ट , महिलाओं पर उत्पीड़न करने वाले विधायक व मंत्रियों के जिनको वो रत्न कहता है उनके कारनामों के साथ होआरडिंग्स हैं ।
श्री प्रवेश वर्मा जी के साथ दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कुलजीत चहल , उप मुख्यमंत्रीपंजाब के सलाहकार स एम॰एस सिरसा , पश्चिमी दिल्ली के पूर्व मेअर रविंद्र गुप्ता , पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा व अन्य दिल्ली की जनता ने भाग लिया ।
श्री प्रवेश वर्मा ने कहा की केजरीवाल के १८ महीनों में १८ विधायक अलग अलग घिनोने आपराधिक मामलों में पाये गए हैं । उन्होंने कहा कि आज राजपथ से इस यात्रा का आरम्भ इसलिए किया है की निर्भया कांड के बाद आंदोलन के शुरुआत भी इसी राजपथ से हुई थी और उसी आंदोलन के से केजरीवाल नेता बने थे आज वो व उनके मंत्री महिलाओं पर नित नए अत्याचार कर रहे हैं । दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं । उनके काले कारनामोंको जनता के सामने इस यात्रा का आरम्भ आज हुआ है । श्री वर्मा ने कहा है कि महिला द्वारा शोषण के बयान के बाद अब दिल्ली और देश की जनता केजरीवाल से यह पूछतीहै कि वह पूर्व मंत्री संदीप कुमार को विधानसभा से और उनके समर्थक पार्टी नेता आशुतोष को पार्टी से कब बाहर करेंगे।
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कुलजीत चहल , उप मुख्यमंत्रीपंजाब के सलाहकार स एम॰एस सिरसा , पश्चिमी दिल्ली के पूर्व मेअर रविंद्र गुप्ता , पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सी.डी. में दिख रही शोषित महिला द्वारा आज पुलिस के सामने दिये बयान के बाद अब यह आवश्यक है कि दिल्ली पुलिस अविलम्ब संदीप कुमार को गिरफ्तार करे क्योंकि ऐसी संभावना है कि वह भाग सकते हैं।
Comments
Post a Comment