आप पार्टी दिल्ली के लोगों के सामने दोबारा चुनाव में जाने से घबरा रही है- अजय माकन
भारतीय निर्वाचन आयोग ने आप पार्टी के विधायकों की ऑफिस ऑफ प्रोफिट को लेकर चुनाव आयोग के सामने चल रही सुनवाई को निरस्त करने के आवेदन को नामंजूर किया- अजय माकन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आप पार्टी के 20 विधायकों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा और जनता के सामने दोबारा चुनाव में जाने के लिए ललकारा।
नई दिल्ली, 24 जून, 2017- प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने भारतीय निर्वाचन आयोग के आये फैसले को सही बताया। ज्ञात हो कि आप पार्टी के विधायकां ने चुनाव आयोग से दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा 8.9.2016 के फैसले के बाद चुनाव आयोग के सामने मामले को खत्म करने का आवेदन किया था, आप पार्टी के विधायकों के उक्त आवेदन को निर्वाचन आयोग ने रद्द करते हुए अपना 40 पेज का फैसला सुनाया है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, श्री अमन पंवार और श्री चतर सिंह भी मौजूद थे।
श्री माकन ने आप पार्टी के 20 विधायकों (चुनाव आयोग के सामने 21 विधायकों को लेकर सुनवाई शुरु हुई थी जबकि राजौरी गार्डन के विधायक जरनैल सिंह ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था) से यह मांग की कि यदि उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता है तो उनको तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए ताकि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े व इन विधानसभाओं में बनी अनिश्चितता की स्थिति दूर हो सके। श्री अजय माकन ने कहा कि यह वही आम आदमी पार्टी है जिसने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम आम आदमी के नाम पर रखा था परंतु दिल्ली की सत्ता में आने के पश्चात वे आम न रहकर खास बन गए और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने मंत्रियों के अलावा 21 विधायकों को मंत्रीतुल्य सुविधायें देकर वी.आई.पी. दर्जा दे दिया था जिसको लेकर भारतीय चुनाव आयोग में सुनवाई चल रही है।
श्री अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि 2006 में श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रोफिट की एक शिकायत मात्र दी गई थी जिसको लेकर श्रीमती सोनिया गांधी जी ने लोकसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था तथा दोबारा भारी बहुमत से विजयी होकर लोकसभा सदस्य बनीं थी।
श्री अजय माकन ने कहा कि आप पार्टी के 20 विधायक इसलिए इस्तीफा नही दे रहे क्योंकि उनका पता है कि यदि दोबारा चुनाव हए तो उनको बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। श्री अजय माकन ने हाल ही में हुए निगम चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 विधानसभाओं में से एक भी विधानसभा में आप पार्टी चुनाव नही जीती है जबकि कांग्रेस 3 विधानसभाओं में निगम का चुनाव जीती है। श्री माकन ने कहा कि यदि आज इन 20 विधानसभाओं में चुनाव होते है तो कांग्रेस कम से कम 15 विधानसभाओं पर जीत हासिल करेगी। 21विधानसभाओं में निगम के चुनाव परिणामों का ब्यौरा सलंग्न है।
Comments
Post a Comment