दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का ‘सबका साथ सबका विकास’ कार्यक्रम सम्पन्न

भाजपा सांसद, विधायक एवं पार्षद सघनता से कार्य कर जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें क्योंकि सरकार योजना बना सकती है पर सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य की पूर्ति जनप्रतिनिधियों के हाथों में है-सुषमा स्वराज

मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है देश-विदेश में भारतीयों का स्वाभिमान ऊंचा करना ओर हमारे लिये यह गर्व का विषय है कि आज भारत वैश्विक एजेंडा तय करता है - सुषमा स्वराज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य सिंहासन पर बने रहना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ना और देश की नई छवि बनाना है - मनोज तिवारी

श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदेशों में बसे भारतीयों को एक नई आशा की किरण दी है और विदेशों में बसे भारतीय उन्हें अपने अभिभावक के रूप में देखते हैं-रमेश बिधूड़ी

मोदी सरकार का ध्येय गरीब का उत्थान है और दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेशन की सुविधा सरकार के नागरिकों पर विश्वास का प्रतीक बनकर उभरी है - श्याम जाजूू

नई दिल्ली, 12 जून।   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के विकासोन्मुख सफल तीन वर्ष पूरे होने पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम आज नई दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में सम्पन्न हुआ। खचाखच भरे सभागार में श्रीमती सुषमा स्वराज के पहुंचने पर वहां उपस्थित भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न नागरिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि एवं जयकार से उनका भव्य स्वागत किया। केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के अतिरिक्त क्षेत्रीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू ने क्रमानुसार सम्बोधित किया।  प्रदेश मंत्री श्री सतेन्द्र सिंह, श्री गजेन्द्र यादव, श्री विक्रम बिधूड़ी, श्रीमती शोभा उपाध्याय, दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री रोहताश बिधूड़ी एवं महरौली जिला अध्यक्ष श्री आजाद सिंह, क्षेत्रीय निगम पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व निगम पार्षद, जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने सिरी फोर्ट सभागार परिसर में इस अवसर पर भारत सरकार के गत तीन वर्ष के कार्यों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कार्यक्रम के प्रारम्भ में दो लघु फिल्मों का चित्रण किया गया जिनमें से एक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का चित्रण हुआ तो दूसरे में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा विगत तीन सालों में क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों एवं संघर्ष को दर्शाया गया।  इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लगभग 1000 लाभार्थी सभागार में उपस्थित थे और उनमें से कौशल विकास योजना से लाभार्थी महरौली की सुश्री शाहिदा एवं सुश्री रिंकी त्यागी, मुद्रा लोन के लाभर्थी हरकेश नगर के श्री संजय गुप्ता एवं श्री मुन्ना यादव, जनधन योजना की लाभार्थी श्रीमती उषा देवी, अटल बीमा योजना की लाभार्थी राज नगर की श्रीमती योगमाया और प्रधानमंत्री के आवाहन पर रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने वाली श्रीमती रूपा सक्सेना ने अपने सुखद अनुभव सबके साथ सांझा किये।    

    सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपना कार्यवृत्त रखने से पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज द्वारा एक विदेश मंत्री के नाते विदेशों में बसे भारतीयों के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि जिस तरह देश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक गतिशील नेतृत्व दिया है उसी तरह श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदेशों में बसे भारतीयों को एक नई आशा की किरण दी है और विदेशों में बसे भारतीय उन्हें अपने अभिभावक के रूप में देखते हैं।

    श्री बिधूड़ी ने कहा कि एक सांसद के रूप में जहां मैंने केन्द्र सरकार की जनधन योजना हो, बीमा योजनायें हों, मुद्रा लोन हो, कौशल विकास, स्टार्ट अप या स्टैंड अप योजनायों का लाभ पहुंचाकर क्षेत्र के नागरिकों के जीवन में स्वस्थ्य परिवर्तन लाने का प्रयास किया है वहीं उज्ज्वला, सुकन्या, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ एवं स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं पर कार्य करके मुझे मानसिक शांति प्राप्त हुई थी।  केन्द्र की योजनाओं का लाभ उठाकर ओखला एवं तुगलकाबाद में रेल ओवर ब्रिज और सरिता विहार के समीप सड़क निर्माण कार्य विशेष उपलब्धि रहे हैं। इससे पूर्व 2014 में एक विधायक के रूप में कार्य करते हुये मैंने राष्ट्रपति शासन के दौरान दक्षिणी दिल्ली में 20 एम.जी.डी. का जल बोर्ड कमांड टैंक चालू करवाया जिसके फलस्वरूप आज तुगलकाबाद, संगम विहार, देवली, अम्बेडकर नगर में लोगों को पानी मिल सकता है पर केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली को पूरा कच्चा पानी मिलने के बाद भी दक्षिणी दिल्ली को पूरा पेयजल नहीं मिल पा रहा है।  इसी तरह मैं छत्तरपुर-महरौली में एक काॅलेज खुलवाना चाहता हूँ, वहां डी.डी.ए. के पास भूमि नहीं है और बार-बार मांगने पर भी दिल्ली सरकार इसके लिए ग्राम सभा से जमीन नहीं दे रही है।  जैतपुर मेट्रो लाइन भी केजरीवाल सरकार की हठधर्मिता के धर्मि के चलते बाधित है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने अपनी कतर एवं बहरीन यात्रा के अनुभव का उल्लेख करते हुये बताया कि किस तरह वहां कुछ भारतीय अनधिकृत रूप से पहुंचे पर फिर उनको किस तरह श्रीमती सुषमा स्वराज ने न सिर्फ बचाया बल्कि वहां स्थापित भी करवाया जिसके चलते वे भारतीय अपने को सुषमा जी का ऋणि महसूस करते हैं। 

श्री तिवारी ने कहा कि मुद्रा ऋण, स्टाॅर्ट-अप एवं स्टैण्ड-अप योजनाओं की सुविधा के चलते आज भारतीय युवाओं के लिये स्वरोजगार के नित नये अवसर विकसित करने का मौका है। उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा स्टाॅर्ट-अप योजना में कार्य करने वालों को आयकर में छूट में योजना की सराहना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य सिंहासन पर बने रहना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ना और देश की नई छवि बनाना है।  

प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि जिस तरह विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदेशों में बसे भारतीयों के ट्वीट अथवा इंटरनेट माध्यमों से मिले निवेदनों पर उनको राहत पहुंचाई है उसी के चलते आज सरकार के अनेक अन्य मंत्री भी इन माध्यमों से मिलने वाले निवेदनों पर राहत कार्य कर रहे हैं जिसके लिये श्रीमती स्वराज साधुवाद की पात्र हैं। 

श्री जाजू ने कहा कि मोदी सरकार का ध्येय गरीब का उत्थान है और दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेशन की सुविधा सरकार के नागरिकों पर विश्वास का प्रतीक बनकर उभरी है। भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन और सैनिक सम्मान के प्रति समर्पण आज भारत सरकार की पहचान बन गये हैं।  

    श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने सम्बोधन में केन्द्र के प्रयासों से दिल्ली को मिली लैंड पूलिंग योजना का उल्लेख किया और कहा कि इसका लाभ दिल्ली में नियोजित विकास द्वारा नागरिकों को घर एवं व्यापारिक स्थान देने में तो होगा ही वहीं दिल्ली देहात की जनता को उचित लाभ पहुंचेगा।

    श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत को एक स्वावलम्बी समाज के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं और इसके लिए वह देश की जनता को सब्सिडियों पर निर्भर करने की बजाये विकास के मौके उपलब्ध कराने पर विश्वास करते हैं।  उन्होंने कहा कि मुझे आज इस सभागार में सुश्री शाहिदा से लेकर श्रीमती योगमाया एवं श्रीमती रूपा सक्सेना के सरकारी योजनाओं के मिले लाभ के अनुभवों को सुन एक सुखद प्रसन्नता हुई है।  उन्होंने कहा कि सब्सिडी इंसान को क्षणिक लाभ तो देती है पर अंततः व्यक्ति का स्वाभिमान कमजोर करती है।

    श्रीमती स्वराज ने कहा कि उज्ज्वला योजना कोई सब्सिडी योजना नहीं है यह महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा माध्यम बनी है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल्पित उज्ज्वला योजना के आने से पूर्व देश में करोड़ों महिलायें ईंधन के लिए लकड़ी बीनने में प्रतिदिन घंटों खराब करती थीं, साथ ही अवैध रूप से देश में पेड़ भी कटते थे पर आज लगभग दो करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं चार करोड़ के लगभग स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण ने भारत की महिलाओं को जीवन स्तर उन्नत हुआ है और वह अब अपने लिये आय के साधन अर्जित करने पर समय लगा पा रही हैं।

    उन्होंने कहा कि 1970 के दशक में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया पर बैंकों आम नागरिकों के द्वार तक चार दशक बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से पहुंचे हैं और अब वह इन जनधन खातों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ तो ले ही रहे हैं वहीं भीम एप्प को इन खातों से जोड़ अपने दैनिक जीवन को भी आसान कर रहे हैं।

    श्रीमती स्वराज ने कहा कि देश में श्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके आवाहन पर नागरिकों ने सुविधाओं को छोड़ा है।  1960 के दशक में खाद्यान की कमी के समय में शास्त्री जी के आवाहन पर करोड़ों लोगों ने सप्ताह में एक दिन उपवास का अपनाया था और आज मोदी जी के आवाहन पर करोड़ों लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़कर गरीबों के जीवन में नया सुख दिया है।  उन्होंने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत सरकार की स्टैंड अप योजना का लाभ देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगांे को अपने पैरों पर खड़ा करने में सहयोग का आवाहन किया।  इस संदर्भ में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति के विक्लांग के परिवार का उल्लेख किया जिन्हें उन्होंने स्टैंड अप योजना के तहत ऋण दिलाकर पुष्प व्यापार से जोड़कर स्वावलम्बी बनाया।

    श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है देश-विदेश में भारतीयों का स्वाभिमान ऊंचा करना ओर हमारे लिये यह गर्व का विषय है कि आज भारत वैश्विक एजेंडा तय करता है।  मेडिसन स्क्यार से विश्व में भारतीय उत्थान का जो सिलसिल शुरू हुआ था वह मेड्रेड स्पेन तक नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।  उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि सरकार ने विदेशों में संकट में फंसे 80 हजार से अधिक भारतीयों को सकुशल बाहर निकाला है। भारत के बढ़ते प्रभाव का परिचायक है प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक इच्छा प्रकट करते ही मात्र 75 दिनों में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जूने को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करना। श्रीमती स्वराज ने कहा कि भाजपा सांसद, विधायक एवं पार्षद सघनता से कार्य कर जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें क्योंकि सरकार योजना बना सकती है पर सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य की पूर्ति जनप्रतिनिधियों के हाथों में है।
 
 

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED