आंगनवाड़ी या अन्य सेवाओं में धांधली की बात को स्वीकार रहे हैं तब फिर जनता के करोड़ों रूपये फर्जी विज्ञापन बाजी पर बर्बाद क्यों करे-मनोज तिवारी
दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल से जानना चाहती है कि आज जब वह स्वयं अस्पतालों, आंगनवाड़ी या अन्य सेवाओं में धांधली की बात को स्वीकार रहे हैं तब फिर जनता के करोड़ों रूपये फर्जी विज्ञापन बाजी पर बर्बाद क्यों करे-मनोज तिवारी
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सूचना निदेशक श्री सारंगी को हटाने की सिफारिश केवल फेसबुक लाइव मुद्दे पर नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों की बाजीगरी से भरे विज्ञापन जारी करने से इंकार करने पर की है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 17 जून। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार के झूठे तिलस्म अब बिखरने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले तक मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कार्यों के बड़े-बड़े दावे करते थे पर निगम चुनाव की हार के बाद से वह अब नित नये ड्रामे कर जनता को फिर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां दवाइयों की उपलब्धता न होने की बात खुद ही कह रहे हैं तो आज आंगनवाड़ी के निरीक्षणों में भी उन्हें कमियां नजर आ रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व तक केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े विज्ञापनों में लोगों को निःशुल्क दवायें देने और देश की सबसे उत्कृष्ठ आंगनवाड़ी सेवा के दावे करती थी। दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल से जानना चाहती है कि आज जब वह स्वयं अस्पतालों, आंगनवाड़ी या अन्य सेवाओं में धांधली की बात को स्वीकार रहे हैं तब फिर जनता के करोड़ों रूपये फर्जी विज्ञापन बाजी पर बर्बाद क्यों करे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली के सूचना निदेशक श्री जयदेव सारंगी को हटाये जाने की सिफारिश पर प्रतिक्रिया देते हुये श्री तिवारी ने कहा है कि टाॅक टू एके विवाद की सी.बी.आई. जांच के दिन उपमुख्यमंत्री द्वारा श्री सारंगी को उनके मनमाने निर्देश स्वीकार न करने पर हटाने की सिफारिश उपमुख्यमंत्री के अंहकार का सूचक है।
श्री तिवारी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री ने सूचना निदेशक को हटाने की सिफारिश केवल फेसबुक लाइव न करने के मुद्दे पर नहीं की है बल्कि हमारी जानकारी अनुसार इसका असली कारण सूचना निदेशक द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों की बाजीगरी से भरे विज्ञापन जारी करने से इंकार करना है।
Comments
Post a Comment