दिल्ली में भाजपा लगभग 500 ऐसे विस्तारक विकसित करेगी जो 6 माह से एक वर्ष तक दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में जाकर कार्य करने में सक्षम हों
नई दिल्ली, 07 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में पार्टी विस्तारकों के विकास को लेकर आज प्रदेश कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन एवं उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
प्रारम्भिक दौर में दिल्ली में पार्टी ने लगभग 3000 ऐसे विस्तारक नियुक्त किये जो 23 जून से 6 जुलाई तक एक पखवाड़ा दिल्ली में पार्टी द्वारा दिये गये कार्यक्षेत्र में पंडित दीनदयाल जी के सिद्धांतों एवं पार्टी की नीतियों का आम लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करके संगठन विस्तार के लिए काम करेंगे।
आज की बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश ने ऐसे विस्तारकों को विकसित करने पर चर्चा की जो 6 माह से एक वर्ष तक के लिए अन्य राज्यों में जाकर पार्टी के संगठन विस्तार का कार्य करेंगे।
श्री शिव प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में 14 संगठनात्मक जिले हैं और प्रत्येक जिले को अधिक से अधिक ऐसे विस्तारक बनाने चाहिये जो एक वर्ष तक पूर्णकालिक के रूप में काम करें और उन्हें चुनने में सबसे अधिक महत्व अनुशासन एवं विशेष उपलब्धियों पर ध्यान देना होगा। ये विस्तारक देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक मानववाद एवं समरस्ता के मौलिक सिद्धांतों को जनजन तक पहुंचाने के साथ ही संगठन को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करेंगे।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि ये विस्तारक पार्टी की नींव को सुदृढ़ करने के लिए काम करेंगे क्योंकि किसी भी दल का विकास केवल राजनीतिक सफलताओं पर निर्भर नहीं करता बल्कि उसमें वैचारिक परिपक्वता का महत्व होता है। ये विस्तारक जो एक वर्ष के लिए कार्य करेंगे वो संगठन के लिए एक ऐसे अनुशासन में काम करेंगे जो उनमें नेतृत्व के उत्तम गुण विकसित करेगा। दिल्ली में संगठन प्रयास करेगा कि लगभग 500 ऐसे विस्तारक विकसित हों जो 6 माह से एक वर्ष तक दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में जाकर कार्य करने में सक्षम हों।
Comments
Post a Comment