दिल्ली सरकार और निगम सरकार की लड़ाई को सुलझाने में दिल्ली के उपराज्यपाल को दोनो सरकारों को बैठाकर जल्द से जल्द उनके झगड़े को सुलझाए- अजय माकन
दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम सरकारों की आपसी लड़ाई में निगम की महत्वपूर्ण कमेटियां जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य, मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी, महिला कल्याण, वर्क्स कमेटी, नियुक्ति कमेटी आदि कमेटियां निगम में सरकार बनने के 2 महीने के बाद भी नही बनाई गई हैं- अजय माकन
आप पार्टी की दिल्ली सरकार जल्द से जल्द निगम में एल्डरमेन की नियुक्ति करना चाहती है क्योंकि एल्डरमेन को वार्ड कमेटियों के गठन में वोट देने का अधिकार होता है। दूसरी ओर भाजपा शासित निगम सरकार चाहती है कि इन कमेटियों के गठन से पहले एल्डरमेन की नियुक्ति न हो- अजय माकन
नई दिल्ली, 16 जून, - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम सरकारों की आपसी लड़ाई में निगम की महत्वपूर्ण कमेटियां जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य, मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी, महिला कल्याण, वर्क्स कमेटी, नियुक्ति कमेटी आदि कमेटियां निगम में सरकार बनने के 2 महीने के बाद भी नही बनाई गई हैं। मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम की कमेटी न बनने के कारण दिल्ली की जनता को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेंगू जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बारिश का मौसम शुरु होने वाला है। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक निगम में इस तरह की 30-30 कमेटियां बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि सरकार बनने के 2 महीने के बाद भी निगम की कोई बैठक नही हुई है क्योंकि अभी तक निगम की कमेटियां नही बनाई गई है।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार जल्द से जल्द निगम में एल्डरमेन की नियुक्ति करना चाहती है क्योंकि एल्डरमेन को वार्ड कमेटियों के गठन में वोट देने का अधिकार होता है। दूसरी ओर भाजपा शासित निगम सरकार चाहती है कि इन कमेटियों के गठन से पहले एल्डरमेन की नियुक्ति न हो। श्री माकन ने कहा कि निगम में 3 प्रकार की कमेटियां होती है। जैसे कि वैधानिक कमेटी (statutory committees) जिसमें शिक्षा, रुरल क्षेत्र की आदि कमेटियां आती है,विशेष कमेटियां (special committees) जिसमें वर्क्स, नियुक्तियां, मेडिकल रिलिफ एवं पब्लिक स्वास्थ्य आदि आती है तथा तीसरी एडहॉक कमेटी (ad-hoc committees) होतीं हैं जिसमें मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम की कमेटी, महिला कल्याण आदि आती है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सत्ता में रही है परंतु कांग्रेस पार्टी ने कभी भी निगम की कमेटियों के बनने में कोई अड़चन नही पैदा की। उन्होंने कहा कि 2012 में भाजपा की निगम में जीत हुई थी तब बहुत जल्द ही निगम में इन कमेटियों को बना दिया गया था क्योंकि कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने इन कमेटियों के बनने में कोई अड़चन नही पैदा की थी। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा की निगम सरकार दोनो गैर जिम्मेदारान तरीके से कार्य कर रहीं है।
श्री माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा की निगम सरकार आपस में बैठकर जल्द से जल्द यह फैंसला लें कि एल्डरमेन की नियुक्ति पहले हो या बाद में। श्री माकन ने कहा कि हम बिल्कुल नही चाहते कि इन दोनो सरकारों की लड़ाई के कारण दिल्ली में निगम द्वारा होने वाले महत्वपूर्ण कार्य रुकें और दिल्ली की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़े।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार और निगम सरकार की लड़ाई को सुलझाने में दिल्ली के उपराज्यपाल को दोनो सरकारों को बैठाकर जल्द से जल्द उनके झगड़े को सुलझाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निगम पार्षद इस मुद्दे को बैठकों में उठाऐंगे और यदि जरुरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे।
Comments
Post a Comment