दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का समारोह सम्पन्न
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समता एवं अन्त्योदय के संदेशों से प्रेरित है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 16 जून। दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज नई दिल्ली के सिविक सेन्टर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के सफल शासन एवं हाल ही में सम्पन्न निगम चुनावांे में विजयी अनुसूचित जाति पार्षदों के अभिनन्दन हेतु एक समारोह का आयोजन किया।
मोर्चा अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के सदस्य श्री रमेश कुमार ने सम्बोध्ेिात किया। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, एन.डी.एम.सी. सदस्या डाॅ. अनिता आर्य, प्रदेश मंत्री श्री राजेश लावड़िया एवं श्रीमती मीनाक्षी आदि उपस्थित थे। उपस्थित मोर्चा कार्यकर्ताओं में श्री आर एस पुनिया, श्री लाजपत राय, श्री राहुल गौतम, सुश्री ममता ढीका, सुश्री भारती आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लायी गई अनेक योजनाओं की कल्पना अनुसूचित जातियों, जन जातियों एवं पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्य धारा का लाभ देने के लिए की गईं हैं। उन्होंने कहा कि चाहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं घर-घर में शौचालय निर्माण मिशन हो या फिर स्टैंड अप इंडिया एवं मुद्रा ऋण योजना, इन सबका सर्वाधिक लाभ अनुसूचित जातियों को मिल रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समता एवं अन्त्योदय के संदेशों से प्रेरित है। उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों से आवाहन किया कि वे मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ अनुसूचित समाज के अंमित परिवार तक लेकर जायें।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते मैं जहां अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रमुखता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हूँ वहीं देश के अब तक उपेक्षित रहे वर्गों के लिए कार्य प्रारम्भ करने के लिए उनका ऋणि महसूस करता हूँ। आज जब हम देश के विभन्न कौनों में राजनीतिक कार्य हेतु जाते हैं तो लोगों की आंखों में प्रधानमंत्री को लेकर जो उम्मीद नजर आती है ऐसी पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना हो या बचत एवं पेंशन योजनायें ये सभी समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए बनाई गई हैं जिसका लाभ हमारे कार्यकर्ताओं को इन वर्गों तक पहुंचाना होगा।
श्री मोहन लाल गिहारा ने अपने स्वागत भाषण में सभी नेताओं एवं उपस्थित निगम पार्षदों का अभिनन्दन किया और विश्वास दिलाया कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेकर जायेंगे।
श्री रमेश कुमार ने हाल ही के निगम चुनावों में अनुसूचित जाति समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी को दिये समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि इस समर्थन के बल पर भाजपा को आरक्षित वार्डों में सर्वाधिक सफलता मिली। समारोह में नवनिर्वाचित अनुसूचित जाति निगम पार्षदों सर्वश्री रमेश कुमार, राजेश लावड़िया, कैलाश सांकला, श्री कन्हैया लाल, हरि प्रकाश बहादुर, सोनपाल फौजी, मोहित बाल्मीकि, अवतार सिंह, विनोद करौतिया, विनोद तेदुलकर एवं सुश्री किरण वैद्य, सरोज सिंह, अंजु कमलकांत, निर्मला जाटव, बिजेन्द्री, ज्योति रछौया, सुनीता कांगड़ा, पूर्वा सांकला, रेखा सांकला, संजू रानी, संतोष देवी और गत निगम चुनावों में प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया।
Comments
Post a Comment