...दिल्ली सरकार सांसदों की अध्यक्षता में मोनिटरिंग कमेटी का गठन नहीं कर रही-मनोज तिवारी
केजरीवाल सरकार को मालूम है कि स्वास्थ्य सेवायें देने का मामला हो, निःशुल्क दवाइयों के वितरण का मामला हो, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का हर ओर भ्रष्टाचार है और इस भ्रष्टाचार को दबाकर रखने के लिए दिल्ली सरकार सांसदों की अध्यक्षता में मोनिटरिंग कमेटी का गठन नहीं कर रही-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 05 मई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक पत्रकारवार्ता में कहा है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में अनेक घोटाले चल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन की बेटी कि सलाहकार पद पर नियुक्ति का मामला हो, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के रिश्तेदार डाॅ. निकुंज अग्रवाल को ओ.एस.डी. बनाने का मामला हो, मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना में हुई आर्थिक एवं प्रशासनिक धांधली या फिर दिल्ली सरकार के अस्पतालों मंे सुरक्षा एजेंसियों की नियुक्ति का हो इन सभी मामलों मंे अरविन्द केजरीवाल सरकार ने अनियमिततायें बरती हैं।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर छापा पड़ा था तब उन्होंने इसे एक व्यक्तिगत द्वेष का मामला बना कर केन्द्र सरकार के विरूद्ध दबाव बनाने की कोशिश की थी पर कुछ ही दिन बाद यह साबित हो गया था कि राजेन्द्र कुमार ने गंभीर भ्रष्टाचार किया है और गत एक वर्ष से मुख्यमंत्री उस पर वापस कभी नहीं बोले।
श्री तिवारी ने कहा कि कल जब स्वास्थ्य सचिव तरूण सीम के कार्यालय पर छापा पड़ा तो पुनः अरविन्द केजरीवाल ने इसे एक साजिश बनाते का प्रयास किया है जबकि सत्य यह है कि इस अधिकारी को हटाने के आदेश उपराज्यपाल ने 30 सितम्बर, 2016 को किये थे पर केजरीवाल ने इसको नहीं माना। श्री तरूण सीम द्वारा अस्पतालों के लिए तीन निजी सुरक्षा एजंेसियां रखने के दौरान सरकारी खजाने को लगभग 10.5 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाया गया।
श्री तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों करोड़ रूपये की जनहितकारी योजनायें होती हैं जिनके लिए केन्द्र सरकार से भी सैकड़ों करोड़ रूपया प्रति वर्ष दिल्ली सरकार को मिलता है।
अन्य राज्यों की तरह केन्द्र सरकार ने नवम्बर, 2015 में दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नगर निगम स्तरीय विजिलेंस एवं मोनिटरिंग कमेटी स्थापित की जायें।
केन्द्र सरकार लगातार विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की अनुदान राशियां दिल्ली सरकार को देती रही है और साथ ही साथ समय-समय पर केजरीवाल सरकार को मोनिटरिंग कमेटी स्थापित करने के लिए भी कहती रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नवम्बर, 2016 एवं 20 फरवरी, 2017 को इस संदर्भ में दिल्ली सरकार को पत्र भी लिखे हैं।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि इस नगर स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी का अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद को नियुक्त किया जाना है। दिल्ली के सभी सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं अतः राजनीतिक द्वेष के चलते केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य अनुदान राशियों के व्यय की मानिटरिंग के लिए आवश्यक कमेटी गठित नहीं की हैं। साथ ही केजरीवाल सरकार को यह भी मालूम है स्वास्थ्य सेवायें देने का मामला हो, निःशुल्क दवाइयों के वितरण का मामला हो, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का हर ओर भ्रष्टाचार एवं अनियमिततायें हैं और इस भ्रष्टाचार को दबाकर रखने के लिए ही दिल्ली सरकार सांसदों की अध्यक्षता में बनने वाली मोनिटरिंग कमेटी का गठन नहीं कर रही है।
शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से 2015 के कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
नई दिल्ली, 5 मई। दिल्ली भाजपा कार्यालय में आज आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने शालीमार बाग क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री सुलेख अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर अभिनन्दन किया और कहा कि व्यापारी समुदाय से संबंधित श्री अग्रवाल एक अच्छे समाजसेवी भी हैं एवं इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा का लाभ भाजपा परिवार को मिलेगा।
पत्रकारवार्ता में नवनिर्वाचित निगम पार्षद श्री तिलक राज कटारिया, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, महामंत्री श्री राजेश भाटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील यादव, भी उपस्थित थे। श्री कटारिया ने श्री अग्रवाल का परिचय पत्रकारों के समक्ष रखा और कहा कि वह एक ऊर्जावान युवा कार्यकर्ता हैं।
श्री सुलेख अग्रवाल ने 2015 में शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रहे।
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद से बाबा खड़क सिंह के सम्मान में एक स्टील प्लेक समर्पित करने का किया अनुरोध
नई दिल्ली, 5 मई। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को लिखे गये एक पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय सरदार आर.पी. सिंह ने बाबा खड़क सिंह की 150वीं वर्षगांठ (6 जून, 2017) के अवसर पर उनका एक स्टील प्लेक समर्पित करने का अनुरोध किया है। इस समय कनाॅट प्लेस से निकलने वाले एक मार्ग को बाबा खड़क सिंह मार्ग कहा जाता है।
श्री सिंह ने कहा है कि बाबा खड़क सिंह के संघर्ष के कारण ही ब्रिटिश सरकार को स्वर्ण मंदिर की चाबियां लौटानी पड़ी थीं। महात्मा गांधी ने इसे कहा “भारत के स्वतंत्रता संग्राम का पहला निर्णायक युद्ध जीता गया, बधाई“। अतः श्री सिंह ने अनुरोध किया है कि बंगला साहिब गुरद्वारा और बाबा खड़क सिंह मार्ग के चैराहे पर एक स्टील प्लेक लगाकर समर्पित किया जाये जिस पर उनका चित्र हो और जीवन का संक्षिप्त इतिहास भी लिखा हो।
Comments
Post a Comment