कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल वार्ड न 16-एन सराय पीपलथला का निगम उपचुनाव जीते, उन्हे44.10 प्रतिशत वोट मिले
· सराय पीपलथला और मौजपुर दोनो वार्डो के निगम चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 39 प्रतिशत वोट प्रतिशत मिला। दोनो वार्ड भाजपा सांसद डा0 हर्ष वर्धन और श्री मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आते है।
नई दिल्ली, 23 मई, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड एन-16 सराय पीपलथला से कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल को विजयी होने पर बधाई दी। श्री चाको ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि श्री मुकेश गायेल को 10946 वोट मिले जो 44.10प्रतिशत हैं। जबकि भाजपा उम्मीदवार श्री मंगतराम शर्मा को 8203 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत 33.04 रहा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री राजीव कुमार बंसल को केवल 2903 वोट मिले, जिसका वोट प्रतिशत 11.69 रहा और आप पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि कम मतदान के चलते सराय पीपलथला वार्ड में कुल 24820 वोट पड़े जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल की बड़े अंतराल से जीत कांग्रेस पार्टी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
श्री चाको ने कहा कि दूसरे निगम उपचुनाव में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 40-ई मौजपुर से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती रेखा शर्मा दूसरे स्थान पर रही जिन्हे 8675 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत 33.32 रहा। जबकि आम आदमी पार्टी की श्रीमती रेशमा मौजपुर से चुनाव जीती,जिन्हे 9374 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत 36.10 रहा। भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुमन शर्मा को 5767 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत22.14 रहा। मौजपुर वार्ड में कुल वोट 26032 पड़े।
श्री चाको ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि कांग्रेस पार्टी के दोनो वार्डों के उम्मीदवारों कुल वोट 19621 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत39 प्रतिशत रहा और कांग्रेस पार्टी वोट प्रतिशत में पहले स्थान पर रही। जबकि भाजपा के उम्मीदवारों को 13966 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत 27 प्रतिशत रहा और आप पार्टी के उम्मीदवारों को 12277 वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत रहा। दोनो वार्डों में कुल वोट50852 पडे़ ।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री पी.सी. चाको के अलावा कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल, वरिष्ठ नेता श्री चतर सिंह, पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह व पूर्व निगम पार्षद श्री अजीत यादव मौजूद थे। श्री चाको ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को उॅचाईयों पर पहुचाया है जबकि दो साल पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत केवल 9 प्रतिशत रह गया था जो बढकर श्री अजय माकन के नेतृत्व में निगम चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39 प्रतिशत पर आ गया है। श्री चाको ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों के प्रथम चरण में ही पहले स्थान पर आती परंतु भाजपा ने अनैतिक हथकंडे अपना कर कांग्रेस के अवसरवादी नेताओं को भाजपा शामिल कर लिया जिससे कांग्रेस पार्टी का निगम चुनाव प्रभावित हुआ। श्री चाको ने कहा कि भाजपा ने निगम के अपने 10 साल के असफल शासन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्यादा प्रदर्शित किया।
श्री चाको ने कहा कि निगम के दो वार्डो के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को पहले स्थान पर वोट प्रतिशत मिला है जिससे कांग्रेस पार्टी संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि श्री मुकेश गोयल, डा0 हर्ष वर्धन की संसदीय क्षेत्र चादनी चैक के वार्ड सराय पीपलथला से विजय हुए है और श्री मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र नार्थ ईस्ट का वार्ड मौजपुर दोनो से भाजपा उम्मीदवार हारे है जिससे भाजपा गिरता प्रभाव साफ दिखाई देता है। श्री चाको ने कहा कि पिछले दो वर्षो में दिल्ली कांग्रेस के कठिन प्रयासों और मेहनत के कारण ही कांग्रेस अपने पारम्परिक वोट बैंक को वापस लाने में सफल रही है।
उतरी दिल्ली के पूर्व निगम में विपक्ष के नेता श्री मुकेश गोयल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत करके विजयी बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केन्द्रीय नेतृत्व के नेताओं, पदाधिकारियों व नये नियुक्त पार्षदों को छोटे से सराय पीपलथला वार्ड के चुनाव प्रचार में लगाया हुआ था, लेकिन यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखते हुए मुझे विजयी बनाया। उन्होने कहा कि लोगों को कांग्रेस पार्टी की काबिलियत पर विश्वास है जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी और दिल्ली का नेतृत्व श्री अजय माकन के हाथ में है।
Comments
Post a Comment