कपिल मिश्रा के माध्यम से BJP रच रही है AAP को बदनाम करने का षडयंत्र
झूठे आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करवा रही है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी कपिल मिश्रा को मोहरा बनाकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का खेल रच रही है। झूठे आरोप लगाकर जनता में आम आदमी पार्टी और श्री अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। आज कपिल मिश्रा के माध्यम से पार्टी के चंदे पर जो सवाल उठाए गए हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। जो आरोप कपिल मिश्रा ने आप विधायक शिवचरण गोयल और नरेश यादव पर लगाए हैं उनमें बूंद मात्र भी सच्चाई नहीं है और वे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहे कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे पर जो सवाल उठाए हैं वो झूठे और बेबुनियाद हैं। हमारे विधायक शिवचरण गोयल के सम्बंध में जो दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति का नाम लेकर आरोप लगाए हैं उसमें सच्चाई यह है कि शिवचरण गोयल जी किसी दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति को जानते तक नहीं हैं। इनकी कम्पनी में कोई दीपक अग्रवाल नाम का व्यक्ति है ही नहीं‘
‘तो वहीं विधायक नरेश यादव जी को लेकर जो आरोप लगाए हैं उनमें सच्चाई यह है कि नरेश जी की धर्मपत्नी के 1 लाख रुपए के शेयर किसी अन्य कम्पनी में हैं और उस कम्पनी से उनका कोई ताल्लुक नहीं है जिसका नाम कपिल मिश्रा ले रहे हैं, नरेश यादव जी ने यह सारी जानकारी अपने चुनावी हलफ़नामे में भी दी है। कपिल मिश्रा ने झूठे आरोप लगाकर साज़िशन हमारे विधायकों का नाम घसीटा है‘
‘झूठ के आधार पर जो मन में आ रहा है वो मनगंढ़त बातें कपिल मिश्रा बोल रहे हैं। कपिल मिश्रा के साथ आज जो नील नाम का व्यक्ति प्रेस कॉंफ्रेंस में बैठा था उस व्यक्ति के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बड़े गहरे सम्बंध हैं और यह साबित हो जाता है कि यह पूरा का पूरा खेल भारतीय जनता पार्टी पर्दे के पीछे से रच रही है और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का षडयंत्र कर रही है।‘
‘पार्टी के चंदे को लेकर वो भारतीय जनता पार्टी हमारे उपर आरोप लगा रही है जिसका खुद का 70 प्रतिशत चंदा कैश में बेनामी स्त्रोतों से आता है जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी देने के तैयार ही नहीं है और यह चंदा हज़ारों करोड़ रुपए में है। हम बताना चाहेंगे कि आम आदमी पार्टी अपना 92 प्रतिशत चंदा चेक या ऑनलाइन तरीके से लेती है और बाकि बचा 8 प्रतिशत जो कैश में आता है उसे भी पूरी जानकारी के साथ बैंक में जमा करा देती है और इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी जानकारी देती है। हाईकोर्ट में खुद केंद्र सरकार हलफ़नामे के माध्यम से यह स्वीकार चुकी है कि आम आदमी पार्टी के चंदे में कोई गड़बड़ी नहीं है बावजूद इसके ये लोग पब्लिक में आकर हमें सिर्फ़ बदनाम करने के मकसद से शोर मचा रहे हैं।‘
‘आम आदमी पार्टी ने यह तय किया है पार्टी के विधायकों श्री शिवचरण गोयल और नरेश यादव जी पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने वाले कपिल मिश्रा पर मानहानी का दीवानी और आपराधिक मुकदमा दर्ज़ कराएंगे।‘
Comments
Post a Comment