...2 करोड़ रूपए उनके सामने लिये जाने का खुलासा होने के बाद दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की
- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली के मंत्री रहे श्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली सरकार के मंत्री सतिन्दर जैन से 2 करोड़ रूपए उनके सामने लिये जाने का खुलासा होने के बाद दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।
- श्री माकन ने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ सी.बी.आई. तथा एन्टी करपशन ब्योरो से शुंगलू कमेटी तथा कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भृष्टाचार के आरोपों के जांच की मांग की।
- दिल्ली कांग्रेस 9 मई मंगलवार से 5 दिन का हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाऐगी जिसमे 10 लाख हस्ताक्षर करवाकर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जाऐगी-अजय माकन
- केजरीवाल को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है-अजय माकन
नई दिल्ली, 7 मई, 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली सरकार के जल सांसाधन मंत्री श्री कपिल मिश्रा द्वारा केजरीवाल पर उनके समाने दिल्ली के मंत्री सतिन्दर जैन से 2 करोड़ रूपये लिये जाने को लेकर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की। श्री माकन ने कहा केजरीवाल के मंत्रीमण्डल के सदस्य श्री कपिल मिश्रा द्वारा भृष्टाचार का आरोप लगाऐ जाने के बाद श्री अरविन्द केजरीवाल को मुख्य मंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुऐ श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 9 मई से 13 मई तक 10 लाख हस्ताक्षर इकठ्ठा करेगी जो कि जनता द्वारा अपने चुने गए प्रतिनिधी को वापस बुलाने के अधिकार का जनमत संग्रह होगा। श्री माकन ने कहा कि श्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भृष्टाचार का संगीन आरोप लगाया है और यह बात उन्होंने दिल्ली उपराज्यपाल को भी बताई है।
श्री माकन ने कहा कि सी.बी.आई. तथा एन्टी करपशन ब्योरो को तुरन्त शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हुऐ भृष्टाचार तथा कपिल मिश्रा द्वारा अरविन्द केजरीवाल पर लगाऐ गए 2 करोड़ के भृष्टाचार के आरोप जिसमे कहा गया है कि सतिन्दर जैन ने 50 करोड़ की लेन्ड डील के ऐवज में 2 करोड़ दिये थे, इन सबकी जांच होनी चाहिये ताकि वह जांच एक निष्कर्ष पर पहुंच सके।
श्री माकन ने कहा कि मुझे वडा आश्चर्य है कि अभी तक सी.बी.आई ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की जांच में उजागर हुऐ भृष्टाचार तथा भाई भतीजाबाद को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ एफ.आई.आर. क्यों नहीं कराई गई, श्री माकन ने कहा कि जब तक उक्त मामलों मे जांच पूरी नहीं होती तब तक केजरीवाल को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल व उनके साथियों के खिलाफ अभी तक कार्यवाही इसलिए नहीं की क्योंकि आम आदमी पार्टी भाजपा व आर.एस.एस. की बी टीम है।
श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना अन्ना हजारे के आन्दोलन इंण्डिया एंगेस्ट करप्शन का फायदा उठाते हुऐ 28 नबम्बर 2012 को की गई थी। आप पार्टी ने उस समय कहा था कि वे भृष्टाचार के खिलाफ लडे़ंगे लोकपाल को भृष्टाचार से लड़ने के लिए लायेंगे और पार्टी में पारदर्शिता लाने के लिए आन्तरिक लोकपाल की नियुक्ति करेंगे और पार्टी में पारदर्शिता रखेंगे परन्तु अपने सवा दो साल के कार्यकाल मे ही उन्होंने अपने किऐ गऐ सारे वादे तोड़ दिये। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार 14 फरबरी 2015 को बनी थी जिसमे 7 मंत्री थे और उनमें से 6 मंत्री के खिलाफ भृष्टाचार के आरोप है और कपिल मिश्रा सहित 4 मंत्रियों की हटाया गया है। श्री माकन ने कहा कि जहां कपिल मिश्रा को सही काम न करने की वजह को लेकर हटाये जाने की बात कही गई है वहीं कपिल मिश्रा ने यह कहा है कि उन्हें इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने भृष्टाचार उजागर किया है।
Comments
Post a Comment