दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ हजारों लोगों ने मौजपुर वार्ड न0 40-ई. से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति रेखा शर्मा के समर्थन में पदयात्रा मे भाग लिया
- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल का इस्तीफा मांगने को लेकर चलाऐ जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है तथा हमें उम्मीद है कि हम 10 लाख से ऊपर हस्ताक्षर जुटाने में कामयाब रहेंगे-अजय माकन
- शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हुऐ भ्रष्टाचार तथा केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे श्री कपिल मिश्रा द्वारा केजरीवाल के द्वारा अन्य मंत्री से 2 करोड़ रूपया लेने के आरोप के बाद केजरीवाल को अपने पद पर रहने का न तो कोई नैतिक अधिकार है और न ही कोई कानूनी अधिकार है-अजय माकन
नई दिल्ली, 12 मई, 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज हजारों लोगों ने मौजपुर वार्ड न0 40-ई. से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति रेखा शर्मा के समर्थन में पदयात्रा मे भाग लिया तथा यह पदयात्रा लोगों से सीधा सम्पर्क के लिए की गई थी जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार के लिए भरपूर समर्थन दिखाई दिया।
पदयात्रा के बाद श्री अजय माकन ने मौजपुर वार्ड में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल का इस्तीफा मांगने को लेकर चलाऐ जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि यह हस्ताक्षर अभियान पूरी दिल्ली में चल रहा है जिसमें 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य है। श्री अजय माकन ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को मिल रहे जन समर्थन से ऐसा प्रतीत होता है कि हम 10 लाख के लक्ष्य को पार कर जाऐंगे क्योंकि जनता यह समझ गई है कि केजरीवाल ने जनता की भावनाओें के साथ खिलवाड़ किया है और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने के लिए सत्ता में आए थे परन्तु अब खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। श्री माकन ने कहा कि शुंगलू कमेटी में यह साफ उजागर हुआ है कि केजरीवाल व उनके मंत्रियों ने भ्रष्टाचार तथा भाई-भतीजावाद करके अपने पद का दुरूउपोग करके किया है। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के उप-राज्यपाल से मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुकद्मा चलाने के लिए अनुममि की मांग की है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर बनाए गए कार्टून के इश्तीहार भी हस्ताक्षर अभियान में बंटवाए जा रहे है। (इश्तीहार की कापी संलग्न है)
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता अब यह समझ गई है कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की भलाई के लिए बिना झगड़ा किए कार्य कर सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का विश्वास खो चुकी है क्योंकि चुनाव से पहले उन्होंने जनता को जो वायदें किऐ थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया।
श्री माकन ने कहा कि निगम चुनाव में जहां कांग्रेस का वोट शेयर काफी बढ़ गया है वही आप पार्टी के वोट शेयर में काफी कमी आई है। इसके बावजूद कि उनका विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल जिसने दिल्ली की सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े आदर्शो की बात की थी वे आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त नज़र आ रहे है। श्री माकन ने कहा कि कपिल मिश्रा के भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद भी केजरीवाल कुर्सी से चिपके हुऐ है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने बड़े-बड़े आदर्शों की बात केवल दिल्ली की सत्ता प्राप्त करने के लिए की थी। श्री माकन ने कहा कि कपिल मिश्रा के 2 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप के बाद केजरीवाल के पास सत्ता में रहने का न तो कोई मौलिक और न ही कोई कानूनी अधिकार है।
Comments
Post a Comment