कमांडो सुरेंद्र सिंह रेहड़ी पटरी वालो की समस्या पर श्री अरविन्द केजरीवाल जी से मिले
कमांडो सुरेंद्र सिंह विधायक दिल्ली छावनी सदस्य NDMC जी में चल रहे इंस्पेक्टर राज को ख़तम करने के लिए उठाये बड़े कदमI परेशान रेहड़ी पटरी वालो के लिए श्री अरविन्द केजरीवाल जी से मिलने गएI
NDMC के क्षेत्र में काफी समय से परेशान रेहड़ी पटरी वालो की समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह जी हर पहलु पर आगे रहे है I एनडीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियो द्वारा गरीब रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में विधायक कमांडो सुरेंदर सिंह ने पहले भी जंतर मंतर से एनडीएमसी मुख्यालय पालिका केन्द्र तक हज़ारों लोगों के साथ मार्च किया था और एनडीएमसी एरिया में रेहड़ी पटरी वालों को रोज़ाना तंग करने और जबरन पैसा वसूलने के विरोध में रोष जताते हुए एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार से मिले भीथे।
सुरेद्र सिंह जी ने श्री अरविन्द केजरीवाल जी से बैठक में बताया की एनडीएमसी के कर्मचारी जबरन वसूली करने के लिए और गरीब रेहड़ी पटरी वालों को डराने धमकाने की कार्यवाही करते रहते हैं और जब मन किया इनकी दुकाने और सामान उठाकर जब्त कर लेते हैं और साथ ही यह भी कहा की हम आम आदमी के साथ खड़े हैं और एनडीएमसी का सदस्य होने के नाते मैं किसी भी तरह का अत्याचार और अमानवीय व्यव्हार किसी के भी प्रति सहन नहीं करूँगा और जब जब बात गरीब आदमी के हक़ की आएगी मैं सबसे आगे उनके साथ खड़ा दिखूंगा। ये गरीब लोग अपनी रोज़ी रोटी चलने के लिए रेहड़ी पटरी पर सामान लगाते हैं और कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं तो अब क्या समस्या आ गई जो इनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है?
इस पर कमांडो सुरेंद्र सिंह द्वारा रेहड़ी पटरी वालो के लिए उठाये गए बड़े कदम पर श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा कहा कि हम इन शिकायतों और आपकी मांगो को गंभीरता से लेते हुए इस पर I इस तरह की कार्यवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment