उदित राज ने किया सुविधा केंद्र का उद्घाटन
· रिठाला गाँव में जनता दरबार का भी आयोजन किया
· अपनी सांसद निधि से खर्च कर सुविधा केंद्र का निर्माण कराया
· लगभग 300 लोगों ने जनता दरबार में हिस्सा लिया
उत्तर-पश्चिम सांसद डॉ. उदित राज ने आज रोहिणी सेक्टर 17 में सब जोनल ऑफिस में एक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया | जिसे डॉ. उदित राज ने अपनी सांसद निधि से खर्च कर बनवाया | इस सुविधा केंद्र में क्षेत्र के प्रतिनिधि बैठेंगे और जनता की समस्याओं का निराकरण करने हेतु उदित राज के समक्ष उनके दिल्ली ऑफिस में जाकर प्रस्तुत करेंगे | डॉ. उदित राज ने भी यह आश्वासन दिया है कि वह स्वयं भी महीने में कम से कम 2 बार आयेंगे और जनता दरबार को संबोधित करेंगे | इस सुविधा केंद्र का लाभ रोहिणी और उसके आसपास की जनता को मिलेगा जो जनपथ स्थिति दफ्तर में आ सकने में असमर्थ है | इस उद्घाटन के अवसर पर सब जोनल बिल्डिंग और एनडीएमसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए |
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. उदित राज ने कहा कि यह सुविधा केंद्र यहाँ की जनता के लिए है उन्हें इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए | मैं वैसे तो हफ्ते के पांच दिन अपने दफतर में जनता दरबार लगाता हूँ और वहाँ आने वाले सभी से मैं मिलता हूँ लेकिन कई बार ऐसा हो जाता कि मेरा ऑफिस मेरे क्षेत्र से दूर पद जाता है जिस वजह से कुछ लोग अपनी समस्याओं को मुझ तक नहीं पहुंचा पाते है इसलिए उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मैंने इस सुविधा केंद्र का निर्माण कराया है | यहाँ पर कुछ लोगों को मैं नियुक्त कर रहा हूँ जो प्रतिदिन यहाँ बैठकर आपकी समस्याओं का मेरे माध्यम से निराकरण करने का प्रयास करेंगे | मेरी भी कोशिश रहेगी कि महीने में कम से कम दो बार आकर सीधे जनता की समस्याओं से रूबरू हो सकू |
इसके अतिरिक्त आज उदित राज ने रिठाला गाँव के चौधरी चौपाल में जनता दरबार का आयोजन किया | जनता दरबार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों दिल्ली जलबोर्ड, एमसीडी, एनडीपीएल टाटा पॉवर, इरीगेशन एंड फ्लड को भी बुलाया गया | रिठाला गाँव और आसपास से लगभग 300 क्षेत्रवासी इस जनता दरबार में उपस्थित हुए | सभी ने अपनी – अपनी शिकायते उदित राज के समक्ष प्रस्तुत की जिसमे सबसे ज्यादा शिकायतें सफाई से सम्बंधित, लाइट, जलभराव और सडकों से सम्बंधित शिकायतों के ज्ञापन पत्र सौपे | उदित राज सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाया जिसमे डीडीए का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा जिसके लिए उदित राज ने काफी नाराज़गी जताई और इस तरह की लापरवाही के लिए उनपर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया | इसके अतिरिक्त अधिकारियों को भी फटकार लगायी जो काम को सही ढंग से नही कर रहे है जिसमे से सबसे ज्यादा शिकायत एमसीडी विभाग के लिए मिली | इस जनसभा का आयोजन जिला उपाध्यक्ष महेश तोमर ने कराया |
जनता दरबार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बोला कि समस्याएं बहुत है इनका निराकरण करने में थोडा समय अवश्य ही लगेगा लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है | यदि आप वाकई में यहाँ का विकास चाहते है तो आपको भी आगे बढ़कर हमारा साथ देना होगा जिससे यहाँ की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जा सकेगा | मैं विश्वास दिलाता हूँ यदि आपका सहयोग मिलेगा तो इस क्षेत्र का पूर्णतयः कायाकल्प होगा |
Comments
Post a Comment