केजरीवाल बयानबाजी राजनीतिक लाभ एवं एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए जारी करते हैं: सतीश उपाध्याय
केजरीवाल एवं उनके सहयोगी प्रशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं न्यायपालिका से जुड़े मामलों पर बयानबाजी राजनीतिक लाभ एवं एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए जारी करते हैं-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा न्यायाधीशों के फोन टैपिंग के आरोप पर टिप्पणी और उनकी पार्टी सहयोगी विधायक अलका लाम्बा द्वारा आतंकवादियों को लेकर जारी विडिओ बयान की कड़ी निंदा की है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल एवं उनके सहयोगी अक्सर प्रशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं न्यायपालिका से जुड़े मामलों पर टिप्पणियां कर जनता के सामने अपनी राजनीतिक अपरिपक्कता को दर्शाते हैं। ऐसा लगता है कि केजरीवाल एवं उनके सहयोगी अपने कार्य क्षेत्र से बाहर के इन मामलों पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने की चाह में बयानबाजी करते हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि देश की वर्तमान सरकार न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती है, इस सरकर में ऐसे अनेक वरिष्ठ मंत्री हैं जो पूरा जीवन न्यायपालिका से जुड़े रहे हैं और ऐसे में न्यायाधीशों पर किसी प्रकार की जासूसी का प्रयास इस सरकार के अंतर्गत संभव नहीं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि विधायक अलका लाम्बा द्वारा आतंकवादियों के भोपाल जेल से भागने के कुछ ही घंटों के भीतर जारी विडिओ बयान पूरी तरह नौटंकी था क्योंकि भागने के कुछ ही घंटों के भीतर व पुलिस मुठभेड़ में मारे गये। ऐसा लगता है केजरीवाल एवं उनके सहयोगी आंतकवादियों को लेकर ऐसे बयान एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए देते हैं।
Comments
Post a Comment