सड़कों के लिए बजट प्रावधान का 6 महीनों में केवल 20 प्रतिशत ही दिल्ली सरकार ने किया उपयोग
बजट प्रावधान का उपयोग करने में केजरीवाल सरकार के
लोक निर्माण विभाग की नाकामी से दिल्ली की सड़कों का हुआ,
बुरा हाल: सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के बजट प्रावधानों का उपयोग करने में उसकी नाकामी के कारण दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को प्रशासन के हर क्षेत्र में निराश किया है किन्तु रिंग रोड सहित दिल्ली की मुख्य सड़कों के रखरखाव में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली की जनता को पूर्णतः निराश किया है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार हमेशा शिकायत करती है कि केन्द्र सरकार उसे काम नहीं करने दे रही है किन्तु लोक निर्माण विभाग के कार्य में केन्द्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। 2016-17 के दिल्ली के बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए 4200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था और जिसमें से लगभग 850 करोड़ रूपये ही सड़कों के रखरखाव और विकास पर खर्च किये गये हैं।
बजट प्रावधान के उपयोग में केजरीवाल सरकार की नाकामी को दिल्ली का हर नागरिक सड़कों में बने गड्ढों को देखकर समझ सकता है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सभी व्यस्त मार्किटों को कड़ी पुलिस सुरक्षा दिये जाने की पुलिस आयुक्त से की मांग
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री आलोक कुमार से मांग की है कि वह सुनिश्चित करें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सभी थोक एवं रिटेल मार्किटों में नियमित गश्त करें। श्री उपाध्याय ने कहा है कि यूं तो हर वर्ष ही त्यौहारों के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता रहती है पर इस वर्ष हाल ही में बाॅर्डर पर हुई कार्यवाही के बाद आतंकियों से सावधानी बरतना आवश्यक है और इसके लिये सभी मार्किटों में कड़ी सुरक्षा लगाई जाये।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि त्यौहारों के मौसम में आजकल पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों एवं बड़ी कालोनियों की मार्किटों में भारी भीड़भाड़ हो रही है जो कि आतंकियों को अपनी हरकत करने का मौका दे सकता है। अतः यह आवश्यक है कि सभी मार्किटों को आतंकियों एवं सामान्य जेबकतरों आदि से पूरी सुरक्षा दी जाये।
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री आलोक कुमार से मांग की है कि वह सुनिश्चित करें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सभी थोक एवं रिटेल मार्किटों में नियमित गश्त करें। श्री उपाध्याय ने कहा है कि यूं तो हर वर्ष ही त्यौहारों के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता रहती है पर इस वर्ष हाल ही में बाॅर्डर पर हुई कार्यवाही के बाद आतंकियों से सावधानी बरतना आवश्यक है और इसके लिये सभी मार्किटों में कड़ी सुरक्षा लगाई जाये।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि त्यौहारों के मौसम में आजकल पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों एवं बड़ी कालोनियों की मार्किटों में भारी भीड़भाड़ हो रही है जो कि आतंकियों को अपनी हरकत करने का मौका दे सकता है। अतः यह आवश्यक है कि सभी मार्किटों को आतंकियों एवं सामान्य जेबकतरों आदि से पूरी सुरक्षा दी जाये।
Comments
Post a Comment