दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की विजयदशमी शुभकामनायें
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज दक्षिणी दिल्ली रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में बोलते हुये दिल्लीवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाय दी और कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का यह प्रतीक पर्व हमें हमेशा बुराई के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज हमें यहां इस रावण के साथ राष्ट्रहित में आतंकवाद और समाजहित में अहंकार के भाव का भी अंत करना है।
अभिभावक शिक्षक मीटिंग का यह प्रचार वैसा ही थोथा है,
जैसे इससे पहले आॅड-इवन और आम आदमी क्लीनिक जैसे मुख्यमंत्री के स्वप्रचार इवेंन्टों के समय देखा गया था-आशीष सूद
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री आशीष सूद ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभिभावक शिक्षक मीटिंग को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा किये जा रहे प्रचार को देखकर लगता है कि दिल्ली में कोई सरकार नहीं इवेन्ट मेनेजमेन्ट कम्पनी काम कर रही है।
श्री आशीष सूद ने कहा है कि स्कूलों में अभिभावक शिक्षक मीटिंग एक सामान्य प्रक्रिया है पर जिस तरह सरकार इसके प्रचार पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है वह ऐसा दर्शाता है मानों यह मीटिंग ही दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारेगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षक मीटिंग का यह प्रचार वैसा ही थोथा है जैसे इससे पहले आॅड-इवन और आम आदमी क्लीनिक जैसे मुख्यमंत्री के स्वप्रचार इवेंन्टों के समय देखा गया था।
बेहतर होता केजरीवाल सरकार मीटिंग के प्रचार पर करोड़ों रूपया खर्च करने से अच्छा स्कूलों में शिक्षा के स्तर और सुविधाओं के विकास पर ध्यान देती। आज भी दिल्ली में सरकारी स्कूल टीन-टप्पर में चल रहे हैं, पीने का स्वच्छ पानी आज भी सुलभ नहीं है, स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है और शिक्षक एवं छात्र दोनों ही असुरक्षित महसूस करते हैं।
Comments
Post a Comment